समाधान शिविर में आई 12 शिकायतें, समाधान के लिए सम्बंधित विभागों को दिए आवश्यक निर्देश

7
Advertisement

जींद, उपायुक्त मोहम्मद इमरान रजा ने लघु सचिवालय के सभागार में गुरुवार को आयोजित समाधान शिविर में आए 12 नागरिकों की शिकायतों को गंभीरता से सुना और उनके समाधान के लिए सम्बंधित विभागों को आवश्यक निर्देश दिए। 12 शिकायतों मे से 02 शिकायतों का निपटारा मौके पर ही कर दिया गया, जबकि पीपीपी (परिवार पहचान पत्र) से संबंधित 4 शिकायतों में से 3 का समाधान हुआ। उपायुक्त ने बताया कि री-ओपन हुई 69 शिकायतों में से अब केवल 45 शेष रह गई हैं, जिनपर प्रशासन प्राथमिकता से कार्य कर रहा है। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया की सभी लंबित शिकायतों का शीघ्र निपटारा सुनिश्चित करें और कार्य की प्रगति की रिपोर्ट समयबद्ध रूप से प्रस्तुत करें। उपायुक्त ने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के निर्देशानुसार नियमित रूप से समाधान शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। इन शिविरों का उद्देश्य जनता की समस्याओं को प्राथमिकता से सुनना और त्वरित समाधान सुनिश्चित करना है। उन्होंने कहा कि ऐसे शिविर प्रशासन की संवेदनशीलता और जनता के प्रति जिम्मेदारी का प्रमाण हैं।

शिविर में उठीं ये मुख्य समस्याएं

शिविर में विकलांग पेंशन, बिजली निगम, राजस्व विभाग और फैमिली आईडी में आय कम करवाने जैसी शिकायतें प्रमुख रूप से सामने आईं। उपायुक्त ने इन समस्याओं को शीघ्र हल करने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त विवेक आर्य, नगराधीश डॉ. आशीष देशवाल, एसडीएम सत्यवान मान,सीईओ जिला परिषद अनिल दून और विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

यह भी देखें :-
तीन कृषि कानूनों को पिछले दरवाजे से लागू करने की कोशिश ना करें सरकार । महापंचायत में किसान नेता ने केंद्र सरकार को ललकारा । देखिए

https://youtu.be/mVun5rmfCAM?si=6Iz-kpxKwfuyI2eP

Advertisement