समाधान शिविर प्रशासन और नागरिकों के बीच विश्वास का सेतु : एडीसी

समाधान शिविर में समस्याओं पर हुई सुनवाई, अधिकारियों को दिए समाधान के निर्देश

जींद : अतिरिक्त उपायुक्त विवेक आर्य के दिशा-निर्देशन में लघु सचिवालय स्थित कॉन्फ्रेंस हॉल में समाधान शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें नागरिकों की समस्याओं को सुनकर उनका समाधान करने किया गया। एडीसी विवेक आर्य ने बताया कि जिले में प्रत्येक कार्य दिवस समाधान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। जिला स्तरीय समाधान शिविर के अलावा उपमंडल स्तर पर भी शिविर का आयोजन किया जा रहा है। शिविर में दर्ज होने वाली शिकायतों का प्राथमिकता के साथ समाधान किया जा रहा है। शुक्रवार को एडीसी विवेक आर्य के समक्ष 19 शिकायतें समाधान के लिए रखी जिनमें से अधिकतर का समाधान किया गया। इस अवसर पर जींद के एसडीएम सत्यवान सिंह मान,जिला परिषद के सीईओ अनिल कुमार दून व सम्बधित अधिकारी उपस्थित रहे। एडीसी ने बताया कि समाधान शिविर की शिकायतों की लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है। अधिकारियों को समाधान शिविर की शिकायतें पूरी गंभीरता के साथ सुनते हुए उनका त्वरित समाधान करने के निर्देश दिए गए हैं। शिविर न केवल शिकायतों के समाधान का मंच है, बल्कि प्रशासन और नागरिकों के बीच विश्वास का सेतु भी बना है। समाधान शिविर के आयोजन से प्रशासन व जनता के बीच विश्वास बढ़ रहा है। एक ही मंच पर सभी विभागों के अधिकारी मौजूद रहते हैं जिस कारण समाधान शिविर में नागरिकों की समस्याओं का प्राथमिकता के साथ समाधान करने की प्रक्रिया सुगम हुई है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे समयबद्ध और पारदर्शी ढंग से समस्याओं का समाधान सुनिश्चित करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!