Advertisement
गोद लिए गए मरीजों को दी गई पोष्टिक आहार की कीट
सफीदों, (एस• के• मित्तल) : प्रधानमंत्री टीबी मुक्त अभियान के तहत सोमवार को सफीदों के नागरिक अस्पताल में नगर के समाजसेवियों ने 20 टीबी मरीज गोद लिए। कार्यक्रम की अध्यक्षता नागरिक अस्पताल के स्वास्थ्य अधिकारी डा. सुनील कुमार ने की। इस मौके पर समाजसेवी बृजमोहन तायल, संजय मित्तल, संदीप बंसल, संदीप गर्ग उर्फ काका, पवन धनवारिया जोन सहित अनेक गण्यमान्य लोग मौजूद रहे। समाजसेवियों ने गोद लिए टीबी मरीजों को किट उपलब्ध करवाई गई। इस मौके पर नागरिक अस्पताल के डाक्टरों ने टीबी मरीजों को अपने मोबाइल नंबर भी उपलब्ध करवाए ताकि मरीज किसी भी समय अपने डाक्टर से सीधा संपर्क कर सके। डाक्टरों ने टीबी मरीजों को बीमारी के उपचार व बचाव के बारे में विस्तार से जानकारी दी। अपने संबोधन में स्वास्थ्य अधिकारी डा. सुनील कुमार ने बताया कि प्रधानमंत्री टीबी मुक्त अभियान के तहत समाजसेवियों के द्वारा आगामी 6 महीनों के लिए टीबी मरीजों को गोद लिया गया है। समाजसेवी लिए गए मरीज को समय पर उपचार देंगे व दवाईयां उपलब्ध करवाएंगे। उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की टीम भी टीबी मरीजों की लगातार मॉनिटिरिंग करेगी। सरकार की एक अभियान के तहत वर्ष 2025 तक देश को टीबी मुक्त किए जाने की योजना है। उन्होंने बताया कि टीबी का पूर्ण ईलाज संभव है तथा स्वास्थ्य केंद्रों पर मुफ्त ईलाज की सुविधा है। इसके अलावा सरकार की ओर से टीबी मरीज को आर्थिक सहायता भी दी जा रही है।
Advertisement






