समस्याओं के समाधान हेतु प्रशासनिक शिविर का सफल आयोजन

110
Advertisement

जींद (एस• के• मित्तल) : नागरिकों की समस्याओं का त्वरित और प्रभावी निवारण सुनिश्चित करने के उद्देश्य से शुक्रवार को लघु सचिवालय के सभागार में उपायुक्त मोहम्मद इमरान रजा की अध्यक्षता में समाधान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे और जनता की शिकायतों को सुनकर उनके शीघ्र समाधान के लिए आवश्यक कदम उठाए गए। इन शिविरों के माध्यम से नागरिकों को बड़ी राहत मिल रही है, क्योंकि अब उन्हें अपनी समस्याओं के समाधान के लिए सरकारी दफ्तरों के चक्कर नहीं काटने पड़ते, बल्कि अधिकारी स्वयं उनकी शिकायतें सुनकर उचित कार्रवाई करते हैं।

उपायुक्त ने बताया कि शिविर में जल आपूर्ति, विद्युत, राजस्व, पेंशन, राशन, शिक्षा, स्वास्थ्य, सामाजिक कल्याण, ग्रामीण विकास आदि से जुड़ी समस्याओं को प्राथमिकता से सुना जा रहा है। इसी कड़ी में शुक्रवार को 7 शिकायतों को सुना गया और निर्धारित समय-सीमा में हल करने का आश्वासन दिया गया।

ग्राम बीबीपुर से आए ग्रामीणों ने श्मशान घाट की चारदीवारी, बस स्टॉप पर ब्रेकर बनाने, गंदे पानी की निकासी की व्यवस्था जैसी कई मूलभूत सुविधाओं की मांग उठाई, जिस पर उपायुक्त ने त्वरित संज्ञान लेते हुए संबंधित विभाग को आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए। ग्राम मालसरी खेड़ा से पंचायत ने गांव में आंगनबाड़ी केंद्र की जर्जर स्थिति के चलते नई आंगनबाड़ी बनवाने की मांग रखी।

इसके अलावा, ग्राम बहबलपुर से सत्यवीर ने आयुष्मान कार्ड बनवाने, ग्राम जलालपुरा से सुदेश ने बेटी का पुराना आधार कार्ड रद्द करवाने, और विजेंद्र ने फैमिली आईडी में जाति सत्यापन संबंधी आवेदन दिया। सभी मामलों पर संबंधित अधिकारियों को शीघ्र कार्रवाई के निर्देश दिए गए।

इस दौरान अतिरिक्त उपायुक्त विवेक आर्य, सीईओ जिला परिषद अनिल दून, एसडीएम सत्यवान मान, सीटीएम डॉ. आशीष देशवाल सहित सभी विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

https://www.youtube.com/live/DKlb1oozFvU?si=DeLV7gXhpEthov8D

Advertisement