Advertisement
अब तक कुल 3 उम्मीदवारों ने भरा नामांकन
सफीदों (एस• के• मित्तल) : सफीदों नगर पालिका के वार्ड नंबर 14 के उपचुनावों के मद्देनजर सोमवार को नामांकन के आखिरी दिन अजीत निवासी वार्ड नंबर 14 सफीदों ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। रिटर्निंग अधिकारी एवं एसडीएम पुलकित मल्होत्रा ने बताया कि इस उपचुनावों के लेकर अजीत ने अपना नामांकन दर्ज करवाया है। इस अवसर पर चुनाव कानूनगो नरेश कुमार विशेष रूप से मौजूद रहे। रिटर्निंग अधिकारी पुलकित मल्होत्रा ने बताया कि नामांकन दाखिल करने की आज आखिरी तारीख थी। अब तक इस उपचुनाव को लेकर ज्योति, नीरू कुमार व अजीत के 3 नामांकन पत्र प्राप्त हुए हैं। उन्होंने बताया कि नामांकन पत्रों की जांच 18 फरवरी को होगी तथा नामांकन वापसी की तिथि 19 फरवरी निर्धारित की गई है। इसके बाद इसी दिन नामांकन दर्ज करने वाले उम्मीदवारों को चुनाव चिन्ह अलॉट कर दिए जाएंगे। उसके बाद आगामी 2 मार्च को यह उपचुनाव संपन्न होगा।
यह भी देखें :-
पिज़्ज़ा की दुनिया में मचा तहलका । एमजी रोड पर हंगरी प्वाइंट । देखिए लाइव
Advertisement