90 वर्षीय बुजुर्ग टीसी गर्ग का अनुरोध सरकार ने स्वीकारा
एस• के• मित्तल
सफीदों, सफीदों के मजदूरों व अन्य अत्यंत निर्धन लोगों के लिए अच्छी खबर है कि राज्य का श्रम विभाग अंत्योदय आहार योजना के तहत निकट भविष्य में यहां 10 रुपये की भोजन थाली की सेवा शुरू करेगा। इस सिलसिले में श्रम विभाग के मुख्यालय के प्रबन्धक (तकनीक) विकास श्योराण ने आज यहां के महाभारतकालीन खांसर तीर्थ का मौका देखा।
सफीदों, सफीदों के मजदूरों व अन्य अत्यंत निर्धन लोगों के लिए अच्छी खबर है कि राज्य का श्रम विभाग अंत्योदय आहार योजना के तहत निकट भविष्य में यहां 10 रुपये की भोजन थाली की सेवा शुरू करेगा। इस सिलसिले में श्रम विभाग के मुख्यालय के प्रबन्धक (तकनीक) विकास श्योराण ने आज यहां के महाभारतकालीन खांसर तीर्थ का मौका देखा।
विकास ने बताया कि प्रदेश भर में कम से कम एक सौ ऐसी रियायती दर की कैंटीन खोली जानी हैं जिनमे एक सफीदों में खुलेगी। उन्होने बताया कि यहां खांसर तीर्थ के धर्मार्थ ट्रस्ट के पैटर्न टीसी गर्ग से उनकी बात हो चुकी है। विकास ने बताया कि कुछ स्ट्रक्चर खड़ा करने में ही महीना-दो महीना लग सकता है, पर्याप्त बजट उपलब्ध है, कैंटीन शुरू करने में देर नहीं है।
बता दें कि हरियाणा के सेवानिवृत्त मुख्य अभियंता समाजसेवी टीसी गर्ग (90) ने फरवरी 2020 में श्रम मंत्री अनूप धानक व श्रम विभाग के प्रधान सचिव विनीत गर्ग को चि_ी लिखी थी जिसमें कहा गया था कि सफीदों में इस तीर्थ के धर्मार्थ ट्रस्ट ने 15 अगस्त 2019 से 10 रुपये में एक भोजन थाली की सेवा शुरू की थी। उन्होंने लिखा था कि किसी कारण से यह सेवा बंद हो गई थी। सरकार की अंत्योदय आहार योजना के तहत यहां यह सेवा सुलभ कराई जाए जिसके लिए किसी विभागीय प्रतिनिधि को भेजकर मौका देखा जाए। उनके इस अनुरोध पर विभाग की टीम ने यहां का मौका मुआयना किया था।