सफीदों में जिला परिषद व ब्लाक समिति की मतगणना शांतिपूर्वक संपन्न

 

प्रशासन व पुलिस रही चाक चौबंद, धारा 144 रही लागू

डीसी व एसपी ने किया मतगणना केंद्र का दौरा

एस• के• मित्तल   

सफीदों, सफीदों ब्लाक के जिला परिषद व ब्लाक समिति सदस्यों के पदों की हुई वोटिंग की मतगणना रविवार को नगर के राजकीय पीजी कालेज में शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गई। मतगणना का कार्य निर्वाचन अधिकारी एवं एसडीएम सत्यवान मान की अध्यक्षता निर्धारित समय पर शुरू हो गया था।

हिसार में वोटिंग जारी, आने लगे परिणाम: जिप वार्ड-10 से आशीष गोदारा उर्फ कुकी जीते; 30 वार्डों में 243 प्रत्याशी

निर्वाचन अधिकारी एवं एसडीएम सत्यवान मान ने उम्मीदवारों, उनके प्रतिनिधियों व अधिकारियों की मौजूदगी में सील किए गए स्ट्रॉग रूम को खुलवाया। उसके कुछ ही देर बाद मतगणना का कार्य विधिवत शुरू हो गया। इस मतगणना को लेकर प्रशासन व पुलिस काफी मुस्तैद रही तथा मतगणना केंद्र के आसपास के पूरे इलाके को सील किया हुआ था। वहीं इस क्षेत्र में धारा 144 लागू रही। पुलिस ने सुबह ही जींद रोड को सील कर दिया था तथा किसी को भी यहां से आने-जाने नहीं दिया जा रहा था। वाहनों को केवल बाईपास से आने-जाने की इजाजत थी। वहीं उम्मीदवारों के समर्थक सुबह ही सील की गई परिधि से बाहर जुटना शुरू हो गए थे। वहीं जो-जो उम्मीदवार जीतते रहे वे खुशी मनाते हुए अपने-अपने गांवों की ओर निकल गए।

आस्था के नाम पर फुटपाथ पर कब्जा: चंडीगढ़ के हेरिटेज सेक्टर में सड़क पर चलेंगे पेडेस्ट्रियन; अधिकारी खामोश

वहीं मतगणना के कार्य का निरीक्षण करने के लिए डीसी डा. मनोज कुमार व एसपी नरेंद्र बिजारनिया राजकीय पीजी कालेज पहुंचे। डीसी डा. मनोज कुमार निर्वाचन अधिकारी एसडीएम सत्यवान से आवश्यक जानकारी हासिल की। इसके अलावा एसपी नरेंद्र बिजारनिया ने पुलिस बल को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। विजयी रहे उम्मीदवारों को निर्वाचन अधिकारी एवं एसडीएम सत्यवान मान ने निर्वाचित होने का पत्र जारी किया। गौरतलब है कि जिला परिषद व ब्लाक समिति सदस्यों के इस चुनाव में सफीदों ब्लाक में 69 प्रतिशत तो पिल्लूखेड़ा में 68.2 प्रतिशत लोगों ने मताधिकार का प्रयोग किया था।

सीनियर सेकेंडरी स्कूलों के मुखियाओं की हुई बैठक: 27 परीक्षा केंद्रों पर 3 व 4 दिसंबर को होगा एचटेट एग्जाम 16584 अभ्यर्थी देंगे परीक्षा

ये रहे जिला परिषद के परिणाम

सफीदों ब्लॉक के अंतर्गत आने वाले जिला परिषद के वार्ड नंबर 22, 23, 24 व 25 के हुए चुनावों की मतगणना नगर के राजकीय पीजी कालेज में संपन्न हुई। जिसमें जिसमें वार्ड नंबर 22 की उम्मीदवार ज्योति को 9702 व प्रतिद्वद्वि उम्मीदवार शुभ लता को 4755 मत प्राप्त हुए हैं। इस वार्ड में उम्मीदवार ज्योति को 4947 मतों से विजयी घोषित किया गया। वहीं वार्ड नंबर 23 में 7 उम्मीदवार चुनाव मैदान में थे, जिनमें राजेश कुमार ने 2678, अमित सिंह ने 2700, कृष्ण कुमार ने 320, जयदीप ने 3890, नवीन कुमार ने 3028, वजीर सिंह ने 4816, सुखदेव सिंह ने 976 व नोटा को कुल 86 मत प्राप्त हुए हैं। इस वार्ड में वजीर सिंह 926 मतों से जीत हासिल की। वही वार्ड नंबर 24 में केवल दो ही उम्मीदवार थे। जिसमें उम्मीदवार कमला देवी ने 7765, पुजा ने 9371 व नोटा में 290 मत गए। इस वार्ड के परिणाम में पूजा ने 1606 मतों से विजयी रही।

सांसद अरविंद शर्मा का हरियाणवी गाने पर डांस: बेटी की शादी में पत्नी संग थिरके; PM मोदी भी हुए समारोह में शामिल

इसके साथ-साथ वार्ड नंबर 25 में सबसे ज्यादा 11 उम्मीदवार मैदान में थे। इस वार्ड के परिणामों में उम्मीदवार जिले सिंह ने 954, संदीप कुमार ने 450, गुरनाम सिंह ने 1633, नरेंद्र कुमार में 535, मेनपाल ने 3289, विकास ने 4010, विजेंद्र सिंह ने 714, शीशपाल ने 2218, सत्यवान में 2695, सुभाष चंद्र ने 797, सुल्तान सिंह ने 882 और नोटा को 123 मत प्राप्त हुए हैं। इस वार्ड में विकास ने 721 वोटों से जीत हासिल की है।

:लिंक्डइन अब उपयोगकर्ताओं को पोस्ट शेड्यूल करने देगा; सभी विवरण यहाँ

ये रहे ब्लाक समिति सफीदों के परिणाम

ब्लॉक समिति के आई परिणाम में वार्ड नंबर एक में गगनदीप सिंह को 921, दलबीर सिंह को 1085 व नोटा को 24 मत प्राप्त हुए। इस वार्ड में दलबीर सिंह ने 164 मतों से विजय जीत हासिल की। वार्ड नंबर 2 में उम्मीदवार कमला को 223, कांता देवी को 19, सुरेखा को 1038, सुषमा देवी को 726, सोनिया को 1064 व नोटा को 31 मत प्राप्त हुए। इस वार्ड में सोनिया ने 26 मतों से जीत हासिल की। वार्ड नंबर 3 में उम्मीदवार अमित कुमार को 16, राजबीर को 781, राहुल को 594, बजिंद्र को 359, सतीश कुमार को 48, सोनू को 298 व नोटा को 27 मत प्राप्त हुए। इस वार्ड में राजबीर ने 187 मतों जीत हासिल की है। वार्ड नंबर 4 के परिणाम में कृष्ण लाल को 85, राम भूल को 572, शिवकुमार को 294, सुनील कुमार को 945, सुरेश कुमार को 407 व नोटा को 66 मत प्राप्त हुए हैं। इस वार्ड में सुनील कुमार ने 373 मतों से जीत हासिल की है। वार्ड नंबर 5 में उम्मीदवार तारा रानी को 622, रजनी को 1484 व नोटा को 56 मत प्राप्त हुए हैं। इस वार्ड में रजनी 862 मतों ने जीत हासिल की है। वार्ड नंबर 6 में उम्मीदवार विनोद कुमार को 1024, संजय सिंह को 1376 व नोटो 36 मत प्राप्त हुए। इस वार्ड में संजय सिंह ने 352 मतों से जीत हासिल की है। वार्ड नंबर 7 के परिणाम में उम्मीदवार मन्नू ने 486, प्रियंका ने 630, रीना ने 764, सुनीता देवी ने 672 व नोट में 29 मत प्राप्त किए हैं। इस वार्ड में रीना ने 92 मतों से विजयी हुईं। वार्ड नंबर 8 के परिणाम में उम्मीदवार नेहा ने 762, बबीता ने 435, मोनिका ने 287, सरिता देवी ने 1914 व नोटो में 49 मत प्राप्त हुए हैं। इस वार्ड में सरिता देवी ने 1152 मतों से जीत हासिल की। वार्ड नंबर 9 में उम्मीदवार गुरप्रीत सिंह ने 1491, शेर सिंह ने 1108 व नोटा को 34 मत मिले हैं। इस वार्ड में गुरप्रीत सिंह ने 383 मतों से जीत हासिल की है। वार्ड नंबर 10 के परिणाम उम्मीदवार प्रीति ने 958, संतोष ने 936, सुनीता देवी ने 1058 व नोटा ने 19 मत प्राप्त किए। इस वार्ड में सुनीता देवी ने 100 मतों से जीत हासिल की।

सिवानी में पटाखों में ब्लास्ट से एक की मौत: मरने वाला नगरपालिका कर्मचारी; तहसीलदार समेत 8 घायल, पटाखे नष्ट करते समय हादसा

वार्ड नंबर 11 में पहले ही गुरविंद्र को सर्वसम्मति से ब्लॉक समिति सदस्य चुन लिया गया था। वार्ड नंबर 12 में उम्मीदवार आरती देवी ने 370, मनीषा ने 693, मोनिका ने 304, रिकांशु ने 401, रेखा ने 535, हिना रानी ने 12 व नोटा को 9 मत प्राप्त हुए। इस वार्ड में उम्मीदवार मनीषा ने 158 मतों से जीत दर्ज करवाई। वार्ड नंबर 13 के परिणाम में उम्मीदवार प्रदीप कुमार ने 284, प्रवीण ने 169, बजरंग में 609, राहुल कुमार ने 483, सुनील कुमार ने 745 व नोटा को 5 मत प्राप्त हुए। इस वार्ड में सुनील कुमार 136 मतों से अपनी जीत दर्ज की। वार्ड नंबर 14 में उम्मीदवार जीतो रानी ने 26, पूजा रानी को 521, मीना को 842, रोशनी देवी को 1132, सोनिया को 442 व नोटा को 7 मत प्राप्त हुए। इस वार्ड में रोशनी देवी ने 290 मतों से जीत हासिल की। वहीं वार्ड नंबर 15 में उम्मीदवार अजीत सिंह ने 587, कुलदीप सिंह यादव ने 323, गुरमीत सिंह ने 170, राकेश ने 363, राजबीर सिंह ने 607, संदीप कुमार ने 991 व नोटा ने 16 मत प्राप्त किए। इस वार्ड में संदीप कुमार ने 384 वोटों से जीत हासिल की। वार्ड नंबर 16 में उम्मीदवार पिंकी ने 1554, राजेश कुमारी सिसोदिया ने 1532 व नोटो को 51 मत प्राप्त हुए। इस वार्ड में पिंकी रानी ने 22 वोट से अपनी जीत दर्ज करवाई। वार्ड नंबर 17 में उम्मीदवार मदन 1318, सत्यवान ने 441, सोनू ने 1055, श्रीकृष्ण ने 51 व नोटा ने 21 मत प्राप्त किए। इस वार्ड में मदन ने 263 मतों से जीत हासिल की। वार्ड नंबर 18 के परिणाम में उम्मीदवार संगीता ने 465, मुकेश कुमारी ने 131, रीना कुमारी ने 557, सीमा रानी ने 616, सुमन रानी ने 267, सुमित्रा देवी ने 159 व नोटा को 15 मत प्राप्त हुए। इस वार्ड में सीमा रानी ने 59 मतों से जीत दर्ज करवाई। वार्ड नंबर 19 के परिणामों में उम्मीदवार राजकुमार ने 378, विजेंद्र कुमार ने 104, विशाल कुमार ने 145, सतीश कुमार ने 410, सुमेर सिंह ने 437, सुरेश कुमार ने 134, सुशील कुमार ने 501, संदीप कुमार ने 275 व नोटा ने 9 मत प्राप्त किए। इस वार्ड में सुशील कुमार ने 64 मतों से अपनी जीत दर्ज करवाई।

हरियाणा में 27 को ड्राई डे: पंचायत चुनाव मतगणना के दिन बंद रहेंगे शराब ठेके; उल्लंघन पर 6 महीने की जेल

 

वार्ड नंबर 20 के परिणामों में उम्मीदवार आशीष कुमार ने 850, प्रदीप कुमार ने 46, बिंटू कुमार ने 1143, राजबीर में 736, संदीप ने 114 व नोटा 24 मत प्राप्त किए। इस वार्ड बिनटू कुमार ने 293 मतों से जीत हासिल की। वार्ड नंबर 21 में उम्मीदवार टीनू ने 972, मुकेश रानी ने 373, रानी ने 909 व नोटा ने 23 मत प्राप्त किए। इस वार्ड में टीनू ने 63 मतों से जीत हासिल की। वार्ड नंबर 22 में उम्मीदवार मनदीप ने 652, मनोज ने 828, रविंद्र पुत्र रामफल ने 921, रविंद्र कुमार पुत्र करतार सिंह ने 240 व नोटा को 14 मत प्राप्त हुए। इस वार्ड में रविंद्र पुत्र रामफल ने 93 मतों से जीत हासिल की। वहीं वार्ड नंबर 23 में पहले ही पिंकी को सर्वसम्मति से सदस्य चुन लिया गया था। वार्ड नंबर 24 में उम्मीदवार अनीता देवी ने 1125, आरती ने 929, प्रमिला ने 696, रेखा सिंहमार ने 147, सुषमा ने 21 व नोटा ने 15 मत प्राप्त किए। इस वार्ड में अनीता देवी ने 196 मतों से जीत हासिल की। अंतिम वार्ड नंबर 25 में उम्मीदवार अमित कुमार ने 446, कृपाल सिंह ने 256, चंदेलिया सुरेश ने 678, दिलबाग ने 363, राजेश ने 357, विनोद कुमार ने 217, सत्येंद्र ने 78, सुल्तान ने 386 व नोटा को 14 मत प्राप्त हुए। इस वार्ड में चंदेलिया सुरेश ने 232 मतों से अपनी जीत दर्ज करवाई।

महेंद्रगढ़ मारपीट केस में अभी गिरफ्तारी नहीं: हवलदार समेत 3 पुलिस कर्मियों पर है केस; DSP ने दी पूरे मामले की जानकारी:

प्रशासन को सहयोग देने के लिए जनता का जताया आभार

निर्वाचन अधिकारी एवं एसडीएम सत्यवान सिंह मान ने मतगणना में प्रशासन का सहयोग देने के लिए जनता का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि मतगणना का कार्य पूरी शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ है। जनता ने ख्मतदान व मतगणना दोनों में आपसे भाईचारे व सौहार्द का प्रदर्शन किया है। उन्होंने विजेता उम्मीदवारों को जीत की बधाई देते हुए कहा कि वे ग्रामीण विकास में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *