Advertisement
58 बोतल शराब व 240 लीटर लाहन बरामद
एस• के• मित्तल
सफीदों, पुलिस ने अनेक स्थानों पर रेड़ करके 58 बोतल शराब व 240 लीटर लाहन बरामद किया है। इस संबंध में पुलिस ने आबकारी अधिनियम के तहत 5 अलग-अलग मामले दर्ज किए है।
सफीदों, पुलिस ने अनेक स्थानों पर रेड़ करके 58 बोतल शराब व 240 लीटर लाहन बरामद किया है। इस संबंध में पुलिस ने आबकारी अधिनियम के तहत 5 अलग-अलग मामले दर्ज किए है।
पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर गांव खेड़ा खेमावती निवासी रोशन लाल से 24 बोतल ठेका शराब मार्का कलब माल्टा, गांव निमनाबाद निवासी जयभगवान से 80 लीटर लाहण कास्त शराब, गांव ऐंचरा कलां निवासी विनोद से 24 बोतल देशी शराब मार्का जगाधरी, गांव निमनाबाद निवासी सुखविंद्र सिंह से 160 लीटर लाहण कास्त शराब तथा वार्ड 9 सफीदों निवासी दीपक कुमार से 10 बोतल ठेका शराब देशी मार्का जगाधरी नंबर वन बरामद की है। पुलिस ने पांचो के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
Advertisement