सफीदों में आंधी, बारिश से फिर गिरी फसलें

62
Advertisement
एस• के• मित्तल 
सफीदों,          सफीदों क्षेत्र में बारिश व आंधी से रही-सही रबी फसलें फिर से गिर गई हैं तथा पहले से गिरी फसलों में नुकशान और बढऩे की आशंका पैदा हो गई है। पिछले सप्ताह तेज हवाओं के साथ हुई बारिश में गेहूं व सरसों की फसलों में भारी नुकशान हुआ है।
सरसों की फसलें जो कटी पड़ी हैं या पककर तैयार हैं उनमें औऱ नुकसान हो गया है। स्थानीय अनाज मंडी में बिकने को आई पड़ी सरसों के भीग जाने से इसकी गुणवत्ता प्रभावित होने की आशंका है जिसके कारण किसान को भाव कम मिलेगा और बिकने में भी विलम्ब व परेशानी होगी।
Advertisement