Advertisement
प्रधान पद के दोनों उम्मीदवारों कुणाल अग्रवाल व पुरुषोत्तम राणा ने झोंकी ताकत
सफीदों (एस• के• मित्तल) : सफीदों बार एसोसिएशन के चुनावों का बिगुल बज चुका है। उम्मीदवारों ने अपने-अपने नामांकन पत्र दाखिल कर दिए है और नामांकन उठाने के अंतिम तिथि भी जा चुकी है। सबसे महत्वपूर्ण यह है कि किसी भी उम्मीदवार ने अपना नामांकन वापिस नहीं लिया है। गौरतलब है कि प्रधान के लिए 2 उम्मीदवारों, उपप्रधान के लिए 3 उम्मीदवारों, सचिव व सहसचिव के लिए 2-2 उम्मीदवार चुनावी मैदान में आए हैं। प्रधान पद के उम्मीदवार एडवोकेट कुणाल अग्रवाल व एडवोकेट पुरूषोत्तम सिंह के बीच कड़ा मुकाबला होने वाला है। दोनों उम्मीदवारों ने वकीलों से वोट के लिए व्यक्तिगत रूप से संपर्क साधना शुरू कर दिया है। दोनों उम्मीदवार अपने-अपने मुद्दों एवं वादों को लेकर वकीलों के पास जा रहे हैं। प्रधान पद के उम्मीदवार एडवोकेट कुणाल अग्रवाल ने का कहना है कि प्रधान बनने के बाद वे सबसे पहला कार्य अधिवक्ताओं में आपसी भाईचारा कायम करवाना रहेगा। इसके अलावा बार की समस्याओं को दूर करवाया जाएगा। फिलहाल अधिवक्ता सदन में लिफ्ट शुरू नहीं हुई है। प्रधान बनते ही सबसे पहले लिफ्ट को शुरू करवाएंगे ताकि वकीलों के साथ-साथ आमजन को आने जाने में कोई दिक्कत ना हो। इसके अलावा नई इमारत का निर्माण करवाकर उसमें नए चैंबरों का निर्माण करवाया जाएगा। बता दें कि एडवोकेट कुणाल अग्रवाल वर्ष 2009 में वकालत के पेश में आए थे। उन्होंने पिछले वर्ष भी प्रधान पद का चुनाव लड़ा था लेकिन वे मात्र 20 वोटों से हार गए थे। वहीं प्रधान पद के दूसरे उम्मीदवार एडवोकेट पुरूषोत्तम राणा का कहना है कि वे बार एसोसिएशन में भाईचारा कायम करने का प्रयास करेंगे। इसके साथ-साथ पार्किंग की समस्या को दूर करवाया जाएगा तथा चैंबरों की रिपेयर करवाई जाएगी। गौरतलब है कि एडवोकेट पुरुषोत्तम राणा वर्ष 2000 में वकालत में आए थे और करीब 14 साल पहले वे बार एसोसिएशन के प्रधान रह चुके हैं। इसके साथ-साथ बार एसोसिएशन के उपप्रधान पद के लिए एडवोकेट रोहित तनेजा, संदीप कौशिक व सोहन सिंह, सचिव पद के लिए एडवोकेट एडवोकेट बलिंद्र बैरागी व एडवोकेट नरेंद्र कुमार तथा सहसचिव पद के लिए एडवोकेट बिंटू राणा व एडवोकेट अन्नू सैनी भी अपने-अपने प्रचार में जुटे हुए हैं। बता दें कि बार के 217 अधिवक्ता वोटर आगामी 21 फरवरी को अपना प्रधान व अन्य पदाधिकारी चुनेंगे। 21 फरवरी को सुबह 8 बजे से सांय साढ़े 4 बजे तक वोटिंग होगी। उसी दिन सांय साढ़े 4 बजे वोटों की गिनती करके परिणाम घोषित किए जाएंगे।
यह भी देखें :-
पिज़्ज़ा की दुनिया में मचा तहलका । एमजी रोड पर हंगरी प्वाइंट । देखिए लाइव
Advertisement