Advertisement
एस• के• मित्तल
सफीदों, नगर के राजकीय पीजी कॉलेज में सफीदों व गोहाना की टीमों के बीच इंटर कॉलेज बॉल बैडमिंटन टूर्नामेंट पुरुष वर्ग का फाइनल मैच खेला गया। मैच की शुभारंभ उप प्राचार्य प्रदीप शर्मा ने खिलाडियों के परिचय प्राप्त करके किया। जानकारी देते हुए स्पोर्ट्स इंचार्ज नफे सिंह नेहरा ने बताया कि मैच में निरीक्षक के रूप में राजकीय कन्या महाविद्यालय करनाल से डा. बलबीर सिंह रहे। सफीदों की टीम ने गोहाना की टीम को 2-0 से हराया। सीआरएसयू यूनिवर्सिटी से स्पोर्ट डायरेक्टर डा. नरेश देशवाल सपोर्ट व जसबीर पुनिया सेलेक्शन कमेटी मेम्बर ने इंटर यूनिवर्सिटी के लिय टीम को चयनित करने के लिए सभी टीमों के अच्छे प्रदर्शन वाले खिलाडिय़ों का ट्रायल लिया।
यह भी देखें:-
गली में पेशाब करने से रोकने के लिए को लेकर गेट लगाने का हुआ विरोध… देखिए लाइव रिपोर्ट…
गली में पेशाब करने से रोकने के लिए को लेकर गेट लगाने का हुआ विरोध… देखिए लाइव रिपोर्ट…
अब ये टीम इंटर यूनिवर्सिटी लिए तमिलनाडु यूनिवर्सिटी में जाएगी। इस मौके पर कोच प्रेमचंद शर्मा, कोच सुमित, कॉलेज स्पोर्ट्स कॉउंसिल के सदस्य डा. अशोक सिंधु, धर्मेन्द्र, सुनील देवी, संदीप ढिल्लों व अनिल मौजूद थे।
YouTube पर यह भी देखें:-
Advertisement