सफीदों-पानीपत के फोरलेन का कार्य जल्द होगा शुरू होगा – रमेश कौशिक

कहा – फोरलेन कार्य में आईं अड़चने हो चुकी हैं दूर

कहा – विकास में पिछडऩे नहीं दिया जाएगा सफीदों हलका

एस• के• मित्तल
सफीदों,     सफीदों-पानीपत के फोरलेन का कार्य बहुत जल्द शुरू होगा और इस कार्य में आने वाली सभी अड़चने दूर हो चुकी हैं। यह बात सोनीपत लोकसभा क्षेत्र के सांसद रमेश कौशिक ने कही। वे नगर की नई अनाज मंडी में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। इस मौके पर पूर्व मंत्री बचन सिंह आर्य, पूर्व विधायक कलीराम पटवारी व व्यापार मंडल सफीदों के पूर्व अध्यक्ष राजकुमार मित्तल विशेष रूप से मौजूद थे। सांसद रमेश कौशिक ने कहा कि सफीदों हलका को विकास के मामले में किसी भी रूप में पिछडऩे नहीं दिया जाएगा। बहुत लंबे अर्से से जींद जिला के साथ विकास के मामले में सदा ही अन्याय होता हुआ आया है। अनेक राजनीतिक दलों व नेताओं ने विकास कार्यों में जींद जिला को उपेक्षित रखकर इसे केवल रैली स्थल बनाकर रख डाला था लेकिन भाजपा सरकार उनसे इतर इस जिले की तकदीर और तस्वीर को बदला है। उन्होंने कहा कि जब से वे सांसद बने हैं तब से उनमें यहां के विकास कार्य करवाने की एक विशेष तडफ़ है और वे जींद जिला को उत्कृष्ट जिला बनाकर दम लेंगे। रमेश कौशिक ने कहा कि आजादी के 70 सालों में जींद जिला में इतने हाईवे नहीं बने जितने की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार में बने हैं। मौजूदा कार्यकाल में जींद जिला को रोहतक-जुलाना-जींद, जींद-असंध-करनाल, जींद-सफीदों-पानीपत, जींद-सोनीपत, दिल्ली-कटरा हाईवे समेत 11 बड़े हाईवे से जोड़ा जा रहा है, जोकि पूरे देश में अपने आप में एक रिकॉर्ड है। इसके अलावा जींद बाईपास पर 1000 करोड़ की धनराशि खर्च की गई है।
यह भी देखें:-

जरा सी लापरवाही लाखों का नुक़सान … छोटा हाथी गाड़ी ने KIA SELTOS गाड़ी को ड्राइवर साईड से रगड़ा… देखिए लाइव रिपोर्ट…

जरा सी लापरवाही लाखों का नुक़सान … छोटा हाथी गाड़ी ने KIA SELTOS गाड़ी को ड्राइवर साईड से रगड़ा… देखिए लाइव रिपोर्ट…

जल्द ही जींद में मेडिकल कॉलेज बनने जा रहा है। हाईवे के निर्माण में जिन किसानों की जमीनें अधिकृत की गई हैं उन्हे 60 लाख रूपए प्रति एकड़ मुआवजा दिया गया है। सफीदों में रेलवे लाइन अंग्रेजों के जमाने में बिछी थी लेकिन तब से लेकर आजतक इसी प्रकार चली आ रही थी। अब जींद-सफीदों-पानीपत रेलमार्ग विद्युतीकरण कर दिया गया है। इसके अलावा इस रेलमार्ग पर अतिरिक्त ट्रेनें भी चलाई जाएंगी ताकि लोगों को यातायात की सुगमता से उपलब्ध हो सके। वहीं सफीदों में औद्योगिक जोन भी बनवाया जाएगा। इसके अलावा सफीदों-पानीपत मार्ग को फोरलेन का कार्य जल्द शुरू हो जाएगा। इस कार्य में जो अड़चने थी वे दूर हो गईं है। सांसद रमेश कौशिक ने कहा कि जब ये सारी परियोजनाएं पूरी हो जाएंगी उस दिन सफीदों हलके का नक्शा पूरी तरह से बदल जाएगा। उनका मकसद केवल भाषणबाजी करना नहीं बल्कि धरातल पर विकास करना है। उन्होंने जो जनता के बीच कहा था उसे करके दिखाया है। इसके अलावा जो विकास कार्य शेष रह गए हैं उन्हे भी अमलीजामा पहनाया जाएगा।
YouTube पर देखें:-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!