सफीदों को जिला बनाने पर बोले विधायक रामकुमार गौतम

कहा : जिला बनने के मामले में सफीदों का दावा सबसे मजबूत

कहा : मैने सीएम नायब सैनी व जिला बनाओ कमेटी के चेयरमैन कृष्ण पंवार से की है बात

सफीदों, एस• के• मित्तल : सफीदों को जिला बनाने के मामले में बोलते हुए सफीदों के विधायक रामकुमार गौतम ने कहा कि जिला बनने के मामले में सफीदों का क्लेम बहुत बड़ा है। सफीदों सब डिवीजन सन् 1980 में अस्तित्व में आ गया था। यह नगर बहुत पुराना व ऐतिहासिक है। सफीदों की तहसील बहुत पुरानी है। सफीदों के मुकाबले असंध कहीं पर भी नहीं ठहरता। असंध तो आज भी एक गांव जैसा है। असंध तो सफीदों के बहुत बाद में अस्तित्व में आया था। सफीदों की जनसंख्या और वोट बहुत ज्यादा है और यहां के मुकाबले असंध हलके की जनसंख्या बहुत कम है। उन्होंने कहा कि वर्तमान स्थिति में सफीदों जिला बनने के हर बिंदु पर आगे है। सफीदों में आज हुडा, रेलवे लाइन, न्यायालय, मिनी सख्चिवालय, बड़े-बड़े राजमार्ग, नगरपालिका, नागरिक अस्पताल के अलावा अनेक प्रकारों की सुख सुविधाओं से सुसज्जित है। सफीदों को जिला बनाने के लिए यहां स्थानीय स्तर पर संघर्ष समिति का गठन हुआ है और कमेटी के पदाधिकारी उनके साथ निरंतर संपर्क में हैं। उन्होंने बताया कि प्रदेश में अनेक जिलों के गठन को लेकर एक उच्च स्तरीय कमेटी का गठन हुआ है। इस कमेटी का चेयरमैन कैबिनेट मंत्री कृष्ण लाल पंवार को चेयरमैन बनाया गया है तथा कैबिनेट मंत्री महिपाल ढांडा, विपुल गोयल व श्याम सिंह राणा को सदस्य नियुक्त किया गया है। सफीदों को जिला बनाने के लिए उन्होंने प्रदेश के मुख्यमंत्री नायब सैनी व जिला बनाने को लेकर गठित कमेटी के अध्यक्ष कैबिनेट मंत्री कृष्ण लाल पंवार व सदस्य महिपाल ढांडा से बात की है। उन्होंने इन नेताओं के सम्मुख सफीदों को जिला बनाने के लिए पुरजोर ढंग से बात रखी है। वे सफीदों को जिला बनवाने का हरसंभव प्रयास करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!