सफीदों के वार्ड नंबर 14 का उपचुनाव, तीनों उम्मीदवारों में से किसी ने भी नहीं लिया नामांकन वापिस

11
रिटर्निंग अधिकारी एवं एसडीएम पुलकित मल्होत्रा
Advertisement

तीनों प्रत्याशियों को हुए चुनाव चिन्ह अलॉट

सफीदों (एस• के• मित्तल) : सफीदों नगर पालिका के वार्ड नंबर 14 के उपचुनावों के मद्देनजर शुक्रवार को नामांकन उठाने के आखिरी दिन किसी भी उम्मीदवार ने अपना नामांकन पत्र वापिस नहीं लिया है। अब इस वार्ड के चुनावी समर में उम्मीदवार ज्योति, नीरू कुमार व अजीत अपना भाग्य आजमाएंगे। रिटर्निंग अधिकारी एवं एसडीएम पुलकित मल्होत्रा ने बताया कि इस उपचुनावों के लेकर ज्योति देवी, नीरू कुमार व अजीत कुमार ने अपना-अपना नामांकन दर्ज करवाया था। शुक्रवार 19 फरवरी को नामांकन वापिस लेनी की आखिरी तारिख थी लेकिन कोई भी उम्मीदवार नामांकन वापिस लेने के लिए नहीं आया। अब ये तीनों उम्मीदवार इस वार्ड के पार्षद का चुनाव लडेंगे। तीनों उम्मीदवारों को उनके चुनाव चिन्ह अलॉट कर दिए गए हैं। उम्मीदवार अजीत कुमार को सीढ़ी, उम्मीदवार ज्योति देवी को साईकिल व उम्मीदवार नीरू कुमार को कार चुनाव चिन्ह प्रदान किया गया है। उन्होंने बताया कि आगामी 2 मार्च को यह उपचुनाव संपन्न होगा।

यह भी देखें :-

पायनियर स्कूल के वार्षिक आयोजन में प्रेरणा डाबर ने दिए टिप्स । देखिए लाइव

https://www.youtube.com/live/BID2yOxwRhA?si=0UWsLQdq7Mql6Rda

Advertisement