सफीदों के रामलीला मैदान में हर्षोल्लास से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस समारोह जुलाना के विधायक अमरजीत ढांडा ने फहराया राष्ट्रध्वज एवं परेड़ की ली सला

एस• के• मित्तल   
सफीदों,       सफीदों के रामलीला मैदान में 77वां स्वतंत्रता दिवस समारोह हर्षोल्लास से मनाया गया। समारोह में मुख्यातिथि जुलाना के विधायक अमरजीत ढांडा ने राष्ट्रधुन के साथ राष्ट्रध्वज फहराया और परेड़ का निरीक्षण किया। उसके उपरांत उन्होंने पुलिस, एनसीसी व अन्य टीमों के द्वारा बैंड की धुन के साथ प्रस्तुत आकर्षक परेड की सलामी ली।
समारोह में पहुंचने पर एसडीएम सत्यवान मान व अन्य अधिकारियों ने विधायक अमरजीत ढांडा का स्वागत किया। विधायक अमरजीत ढांडा ने शहीदों के परिजनों को शॉल भेंटकर सम्मानित किया गया। समारोह में बच्चों ने पीटी व डंबल शो के साथ-साथ देशभक्ति से ओतप्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रमों की छटा बिखेरी। सभी ने करतल ध्वनि के साथ बच्चों के द्वारा प्रस्तुत कार्यक्रमों को सराहा। समारोह के दौरान मुख्यातिथि विधायक अमरजीत ढांडा द्वारा प्रतिभागी बच्चों व उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों, कर्मचारियों व समाजसेवियों को स्मृति-चिन्ह देकर सम्मानित किया।
अपने संबोधन में विधायक अमरजीत ढांडा ने कहा कि हर भारतवासी के लिए आज का दिन खुशियों का दिन है। हर गली, हर मोहल्ले, हर घर, हर कार्यालय पर तिरंगा शान से फहरा रहा है और पूरा देश तिरंगे के रंग में रंगा हुआ हैं। देश को आजाद करवाने के लिए मां भारती के ना जाने कितने ही सपूतों ने अपना सबकुछ बलिदान कर दिया। पिछले दो साल से हम सब आजादी का अमृत महोत्सव मना रहें है। इस महोत्सव के समापन के साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मेरी माटी-मेरा देश अभियान शुरू किया हैं। 9 अगस्त को भारत छोड़ो आंदोलन की वर्षगांठ पर शुरू किए गए इस अभियान में देश के हर गांव व हर शहर की मिट्टी इक_ी की जा रही हैं।
मेरी माटी-मेरा देश अभियान में शूरवीरों के नाम पूरे देश के गांव के गौरव-पट्ट पर अंकित किए जा रहें है। उन्होंने कहा कि पिछले 9 साल में हरियाणा सद्भाव सौहार्द, समान विकास, समरसता के साथ-साथ उन बदलाव का साक्षी रहा हैं, जिनसे हर आदमी का जीवन सरल, सुगम और सुरक्षित हुआ हैं। मुख्यमंत्री मनोहर लाल के कुशल नेतृत्व में लोगों को बेहतरीन व्यवस्था देने का प्रयास किया गया हैं।
जिसमें जन-जन को योजनाओं और सेवाओं का लाभ सरल तरीकों से प्राप्त हों इस साल को हम अन्त्योदय आरोग्य वर्ष के रूप में मना रहें हैं। इस मौके पर एसडीएम सत्यवान सिंह मान, डीएसपी आशीष कुमार, पूर्व मंत्री बचन सिंह आर्य, पूर्व जिलाध्यक्ष अमरपाल राणा, भाजपा प्रदेश प्रवक्ता एडवोकेट विजयपाल सिंह व पूर्व विधायक रामफल कुंडू विशेष रूप से मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *