सफीदों-असंध बाईपास टी-प्वाईंट पर बढ़ती दुर्घटनाओं का एसडीएम ने लिया संज्ञान

9
प्रशासन द्वारा लगवाए गए संकेतक
Advertisement

प्रशासन ने लगवाए टी-प्वाईंट पर लगवाए कई संकेतक

प्रशासन द्वारा लगवाए गए संकेतक

सफीदों, एस• के• मित्तल : नगर के सफीदों-असंध बाईपास टी-प्वाईंट पर बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं को लेकर सफीदों प्रशासन ने संज्ञान लिया है। सफीदों के नवनियुक्त एसडीएम पुलकित मल्हौत्रा ने पीडब्लयूडी के अधिकारियों की बैठक ली। एसडीएम पुलकित मल्हौत्रा ने अधिकारियों को तत्काल उस टी प्वाईंट पर संकेतक लगाने के आदेश दिए, ताकि सड़क दुर्घटनओं में कमी आए और वाहन चालक को दूर से ही यह पता चले कि यहां पर सड़क गुजर रही है। एसडीएम के आदेशों पर अधिकारियों के द्वारा सफीदों-असंध-जींद टी प्वाईंट पर विभाग के द्वारा कई संकेतक लगाए गए। बता दें कि 6 दिसंबर को इसी टी-प्वाईंट पर एक कार वहां पर बनी दुकान में जा घुसी। इस घटना में कार व दुकान बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई तथा कार में सवार दोनों युवकों की मौत हो गई थी। उसके बाद ठीक इसी स्थान पर 27 दिसंबर को एक कार यहां पर पड़े एक बजरी के ढेर पर चढ़कर क्षतिग्रस्त हो गई थी और कार में सवार लोग बाल-बाल बचे थे।

प्रशासन द्वारा लगवाए गए संकेतक

गौरतलब है कि सफीदों-असंध-जींद बाईपास सफीदों की मुख्य सड़क है और हजारों वाहनों का यहां से गुजरना होता है। जींद की तरफ से जाते वक्त जब वाहन सफीदों-असंध टी-प्वाईंट पर पहुंचता था तो उसे साईन बोर्ड ना होने के कारण पता ही नहीं चलता था कि सामने कोई रोड़ है और वाहन चालक धोखे में सीधा सड़क को पार करता हुआ सामने दुकानों की तरफ चला जाता था। जिसके कारण यहां पर घटनाएं घटित होती थीं। लोगों ने प्रशासन से मांग की थी कि इस टी प्वाइंट पर साइन बोर्ड लगवाएं जाएं।

प्रशासन द्वारा लगवाए गए संकेतक

क्या कहते हैं एसडीएम

इस मामले में एसडीएम पुलकित मल्होत्रा का कहना है कि लगातार हो रही दुर्घटनाओं का मामला संज्ञान में आने के बाद यहां पर कई साइन बोर्ड लगवाए गए है। इन साइन बोर्ड के लगने के बाद निश्चित तौर पर घटनाओं में कमी आएगी।

यह भी देखें :-
स्कूल में इनॉग्रेशन एवं कल्चर एक्टिविटी प्रोग्राम में मंत्रमुग्ध हुए अभिभावक । चेयरमैन ने दिल से कही यह बात । देखिए लाइव
https://youtu.be/zuWvtvauexU?si=zYt5KYxIhdcc2aVb
Advertisement