सफल युवा उद्यमियों को पुरस्कार देने के लिए आवेदन 31 तक आमंत्रित

10
Advertisement

सफल उद्यमी युवा को 10 से 50 हजार रुपए तक, गणतंत्र दिवस पर दिए जाएंगे पुरस्कार : उपायुक्त मोहम्मद इमरान रजा

जींद, उपायुक्त मोहम्मद इमरान रजा ने बताया कि सफल युवा उद्यमियों को पुरस्कार देने के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। आवेदन के लिए अधिक जानकारी आइटीआईहरियाणाडॉटजीओवीडॉटइन पर प्राप्त कर सकते है और आवेदन आईटीआई में 31 दिसम्बर तक जमा करवा सकते हैं। सफल उद्यमी युवा को गणतंत्र दिवस यानी 26 जनवरी 2025 को पुरस्कृत किया जाएगा। उपायुक्त ने बताया कि हरियाणा राज्य में स्थित राजकीय एवं निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों से प्रशिक्षित युवाओं में स्वरोजगार स्थापित करने की भावना को प्रोत्साहित करने के लिए प्रदेश सरकार द्वारा सफल उद्यमियों को पुरस्कृत करने की योजना लागू की है। इस योजना के तहत युवा अपना सफल उद्यम स्थापित करने व इसे सफल बनाने में प्रथम विजेता युवा को 10,000 रुपये, द्वितीय को 7500 रुपए व तृतीय को 5000 रुपए की नगद राशि एवं प्रमाण पत्र दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि इन सभी पुरस्कृत उद्यमियों में से सर्वश्रेष्ठ तीन उम्मीदवारों को राज्य स्तरीय समारोह में प्रथम विजेता को 50000 रुपए और द्वितीय को 40,000 रूपए व तृतीय को 30,000 रुपए की नगद राशि एवं प्रमाण पत्र देकर समानित किया जायेगा। पात्र इच्छुक सफल युवा उद्यमी स्थानीय जिला मुख्यालय पर स्थित राजकीय आईटीआई में 31 दिसम्बर 2024 से पहले अपना आवेदन जमा करवा सकता है।

Advertisement