जींद, एस• के• मित्तल : शहर के ऐतिहासिक गुरुद्वारा गुरू तेग बहादु साहिब में गुरु गोबिंद सिंह के चार साहिबजादों एवं माता गुजरी की देश और कौम की रक्षा की खातिर उनकी शहादत को समर्पित सफर ए शहादत धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन मंगलवार को सायं छह बजे से नौ बजे तक किया जाएगा। गुरूघर के प्रवक्ता बलविंदर सिंह ने कार्यक्रम को लेकर जानकारी देते हुए बताया कि जींद शहर में पहली बार इस तरह के कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में सबसे पहले दादू साहिब गुरुद्वारा के हजूरी रागी भाई गुरसेवक सिंह रंगीला के रागी जत्थे द्वारा गुरुबाणी कीर्तन तथा उसके बाद दरबार साहिब अमृतसर से आए हजूरी रागी भाई अरविंदर सिंह नूर के रागी जत्थे द्वारा गुरबाणी कीर्तन गायन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि सफर ए शहादत कार्यक्रम के अंत में मोहाली से आए भाई गुरप्रीत सिंह के गोल्ड मेडलिस्ट जत्थे द्वारा चारों साहिबजादों की शहादत का वर्णन अपनी ढाढी वारों में करेंगे। इस अवसर पर गुरुद्वारा प्रबंधक गुरविंदर सिंह चौगामा, हरियाणा गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की कार्यकारिणी सदस्य बीबी परमिंदर कौर, भाई अजैब सिंह, सतिंद्र सिंह मंटा व जत्थेदार गुरजिंदर सिंह कार्यक्रम को लेकर तैयारियों में जुटे हुए हैं।