गांव बलंभा के खेतों में भरे पानी का जायजा लेने पहुंचे चीफ इंजीनियर व मौजूद ग्रामीण
हरियाणा के रोहतक में सिंचाई विभाग के चीफ इंजीनियर ने सप्ताह में दूसरा दौरा किया। इस दौरान जलमग्न सैकड़ों एकड़ खेतों का निरीक्षण किया। निरीक्षण में पाया कि बिजली कनेक्शन नहीं होने के कारण गांव बलंभा के सैकड़ों एकड़ की फसल बरसाती पानी में डूब गई है। खेतों में करीब दो-ढाई फीट पानी खड़ा है। जिसके कारण किसानों को भारी नुकसान हुआ है।
गांव बलंभा के खेतों में भरा पानी
सिंचाई विभाग के चीफ इंजीनियर बिजेंद्र सिंह नारा ने कहा कि गांव बलंभा के किसानों ने खेतों में पानी भरने की शिकायत दी थी। शिकायत के आधार पर कार्रवाई करते हुए वे गांव बलंभा पहुंचे। जहां पर ग्रामीणों के साथ खेतों का निरीक्षण किया। बातचीत में पाया कि सिंचाई विभाग ने बिजली निगम से कनेक्शन मांगा गया था। लेकिन कनेक्शन नहीं दिया। जिसके कारण पंप नहीं चल पाए। वहीं बिजली निगम को भी इसके लिए तुरंत कनेक्शन देने के लिए कहा।
ड्रेन सफाई का 65 प्रतिशत काम पूरा
चीफ इंजीनियर बिजेंद्र सिंह नारा ने कहा कि विभाग द्वारा ड्रेनों की सफाई पर भी फोकस किया जा रहा है। पिछली बार 15 जुलाई को जब यहां ड्रेन का निरीक्षण किया था तो उस समय तक करीब 40 प्रतिशत ही काम हुआ था। लेकिन अब करीब एक सप्ताह बाद निरीक्षण में काम करीब 65 प्रतिशत पूरा हो चुकी है। जल्द ही इसे पूर्ण कर लिया जाएगा। इस काम में सैकड़ों कर्मचारी व मजदूर लगे हुए हैं।
पीसी के लिए Google का नियरबाई शेयर फ़ीचर अब सभी के लिए उपलब्ध: और जानें – News18
गांव बलंभा के खेतों में भरे पानी का जायजा लेने पहुंचे अधिकारी व ग्रामीण
सरकार से मांगा मुआवजा
ग्रामीणों ने कहा कि उन्होंने यहां धान व अन्य फसलों की बिजाई की हुई थी। लेकिन बारिश के कारण गांव में जलभराव हो गया और इसके कारण उनकी धान की फसल भी पूरी तरह से डूब गई है। जिससे गांव की करीब 300-400 एकड़ जमीन की फसल खराब हो गई। साथ ही किसानों ने मांग की कि इसकी तुरंत गिरदावरी करके मुआवजा दिलाया जाए।
जल्द होगा समाधान
इरिगेशन विभाग के चीफ इंजीनियर बिजेन्द्र नारा माना कि बिजली विभाग द्वारा समय रहते कनेक्शन नहीं देने पर जलभराव की स्थिति बनी है। किसानों ने कहा कि ड्रेन में पानी सीधा ना जाकर पम्पिंग से डालना पड़ता है। चीफर इंजीनियर बिजेन्द्र नारा ने कहा कि किसानों को किसी तरह की समस्या नहीं आने दी जाएगी। वे खुद 12 अगस्त को खंड कार्यालय में सरपंचों व अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। जल्द ही बिजली विभाग द्वारा कनेक्शन दे दिया जाएगा और समस्या का हल कर दिया जाएगा।
.
माइक्रोसॉफ्ट, एक्टिविज़न ने यूएस टीटी से आंतरिक एफटीसी जज के समक्ष डील के खिलाफ मामला वापस लेने का आग्रह किया
.