मोटरसाइकिल का बैलेंस बिगडऩे से हुआ हादसा
एस• के• मित्तल
सफीदों, उपमंडल के गांव रिटौली के पास घटित सड़क हादसे में एक युवक की मौत व दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को सफीदों के नागरिक अस्पताल में लाया गया। जहां पर एक का मृत्त घोषित कर दिया तथा दो को गंभीरावस्था में पीजीआई रैफर कर दिया। मामले की सूचना पुलिस को दे दी गई। मिली जानकारी के अनुसार जिला जींद के गांव दालमवाला का विक्रम, बिट्टू व सुमित मोटरसाइकिल पर सवार होकर उपमंडल सफीदों के गांव मुआना में अपनी बहन के यहां पिलिया देने के लिए आए हुए थे। वे पिलिया देकर वापिस लौट रहे थे कि गांव रिटौली के पास उनकी बाईक का बैलेंस बिगड़ गया और उनकी मोटरसाइकिल पेड़ से टकरा गई। इस टक्कर में तीनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।
यह भी देखें:-
सफीदों वार्ड 14 में समस्याओं का अंबार… वार्डवासीयों ने इकट्ठा होकर एसडीम को दिया ज्ञापन… देखिए लाइव…
सफीदों वार्ड 14 में समस्याओं का अंबार… वार्डवासीयों ने इकट्ठा होकर एसडीम को दिया ज्ञापन… देखिए लाइव…
आसपास के लोग व राहगीर तीनों घायलों को एंबूलेंस के माध्यम से सफीदों के नागरिक अस्पताल में लेकर आए। जहां पर एक युवक विक्रम ने दम तोड़ दिया। वहीं अन्य दोनों युवकों बिट्टू व सुमित की गंभीरावस्था को देखते हुए डाक्टरों ने उन्हे प्राथमिक उपचार देकर पीजीआई रैफर कर दिया। मामले की सूचना सफीदों पुलिस को दी गई। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची। समाचार लिखे जाने तक पुलिस आवश्यक कार्रवाई कर रही थी।
YouTube पर यह भी देखें:-