सड़क सुरक्षा प्रश्नोत्तरी पर प्रतियोगिता हुई आयोजित

77
Advertisement
एस• के• मित्तल   
सफीदों,     सरला मेमोरियल राजकीय महिला महाविद्यालय में विद्यार्थियों को सड़क सुरक्षा के नियमों के पालन के बारे में जागरूक करने के लिए शनिवार को सड़क सुरक्षा प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमें बीए एवं बीकॉम की छात्राओं ने बढ-चढ़ कर भाग लिया।
विद्यार्थियों ने बहुत अच्छे अंक प्राप्त किए। विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए प्राचार्य डॉ. शमशेर सिंह मोर ने बच्चों को बताया कि हमे सड़क सुरक्षा नियमों की जानकारी होनी चाहिए और उनकी पालना करना भी अति आवश्यक है। अगर हमे अपने जीवन को सुरक्षित रखना है तो सभी को सड़क सुरक्षा नियमों की पालना करना होगा। उन्होंने कहा कि नियमों का पालन नहीं करने के कारण आए दिन सड़क हादसों में मौत हो रही है। घर जाने या काम पर जाने में दस मिनट लेट हो जाए, लेकिन निमयों का उलघंन न करें। इस दौरान सदस्य डॉ. तेजवीर, डॉ. विकास लाठर के अलावा अन्य मौजूद रहे।
Advertisement