एस• के• मित्तल
सफीदों, सफीदों पुलिस ने सड़क दुर्घटना का मामला दर्ज किया है। पुलिस को दिए गए ब्यान मे गांव राहड़ा (असंध) निवासी गोलु उर्फ अंकित ने कहा कि मैं व तरसेम मोटरसाईकिल पर गांव राहडा से समय करीब साढ़े 5 पर गांव बागडु के लिए किसी काम के लिए चले थे।
सफीदों, सफीदों पुलिस ने सड़क दुर्घटना का मामला दर्ज किया है। पुलिस को दिए गए ब्यान मे गांव राहड़ा (असंध) निवासी गोलु उर्फ अंकित ने कहा कि मैं व तरसेम मोटरसाईकिल पर गांव राहडा से समय करीब साढ़े 5 पर गांव बागडु के लिए किसी काम के लिए चले थे।
जब हम हाट रोड सफीदों में सरकारी गोदाम के पास पहुंचे तो हमारे आगे-आगे चल रहे एक ट्रैक्टर-ट्राली को ओवरटेक करने लगे तो ट्रैक्टर-ट्राली के चालक ने एकदम बिना किसी ईशारे के ब्रेक लगाकर अपना ट्रैक्टर ट्राली सड़क पर रोक दिया। जिससे हमारी मोटर साईकल की सीधी टक्कर ट्रॉली के पीछे जा लगी। इस घटना में हम दोनों को काफी चोंटे आईं। राहगीरों ने हमें सफीदों के नागरिक अस्पताल में दाखिल करवाया। इस संबंध में पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ भादस की धारा 279 व 337 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।