एस• के• मित्तल
सफीदों, सफीदों पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ सड़क दुर्घटना का मामला दर्ज किया है। सफीदों पुलिस को दिए ब्यान में गांव सिंघाना निवासी नरेन्द्र ने कहा कि 14 मार्च की सुबह करीब 8 बजे मैं अपनी मोटरसाईकिल पर सामान लेने के लिए जींद जा रहा था। जब मैं सिल्लाखेड़ी और बहादुरगढ़ के बीच मे गुलाटी हैचरी के पास पहुंचा तो एक सफेद रंग गाड़ी वैगनआर मेरे को क्रॉस करके मेरे आगे-आगे साईकिल पर जा रहे मेरे चाचा भरथ सिंह को इस वैगनार गाड़ी के नामपता नामालूम चालक ने अपनी गाड़ी को गफलत, लापरवाही व तेज रफ्तार से चलाकर पीछे से टक्कर दे मारी। टक्कर लगते ही मेरा चाचा भरथू साईकिल सहित सड़क पर गिर गया।
यह भी देखें:-
पार्ट-1… उड़ान ग्रुप द्वारा आयोजित होली मिलन कार्यक्रम क्यों है खास???… देखिए लाइव…
पार्ट-1… उड़ान ग्रुप द्वारा आयोजित होली मिलन कार्यक्रम क्यों है खास???… देखिए लाइव…
जिसको मैने संभाला तो उसको काफी चोटें आई हुई थी। मै वाहन का इंतजाम करके नागरिक अस्पताल सफीदों लाया। जहां पर मेरे चाचा की गंभीरावस्था को देखते हुए डाक्टरों ने पीजीआई रोहतक का रैफर कर दिया। ब्यान के आधार पर पुलिस ने अज्ञात चालक के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 279 व 337 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
YouTube पर यह भी देखें:-