10600 रुपए की सट्टा राशी बरामद
एस• के• मित्तल
जींद, सीआईए जींद ने सट्टा की खाईवाली करते हुए एक युवक को काबू करने में सफलता प्राप्त की है। पकड़े गए आरोपी के कब्जे से 10600 रुपए की राशी बरामद की गई है। आरोपी की पहचान प्रवीण वासी इंदिरा कॉलोनी जींद के रूप में हुई है। मामले पर जानकारी देते हुए सीआईए जींद इंचार्ज अनूप सिंह ने बताया कि अपराधों की रोकथाम हेतु उनकी टीम एसडी स्कूल मोड रानी तालाब जींद मौजूद थी कि एएसआई जलोरा सिंह को सूचना मिली कि प्रवीण वासी इंदिरा कॉलोनी जींद सर्राफा बाजार के अंदर राजू ज्वेलर्स के साथ लगती गली में सरेआम सट्टा खाईवाली कर रहा है।
यह भी देखें:-
जींद रोड सफीदों पर टैंपु को पीछे से न्यु कैंटर की चेसिस ने मारी टक्कर… पांच घायल… 4 को किया रेफर… देखिए लाइव रिपोर्ट…
सीआईए की टीम ने तुरंत रेड करके आरोपी को काबू कर लिया। सीआईए टीम ने आरोपी की तलाशी ली तो आरोपी के कब्जे से सट्टा पर्ची, एक पेन व 10600 रुपए की सट्टा राशी बरामद हुई। आरोपी प्रवीन के खिलाफ थाना शहर जींद में मामला दर्ज करके आगामी कारवाई अमल में लाई जा रही है।