Advertisement
सट्टा खाईवाली करते हुए दो काबू
एस• के• मित्तल
सफीदों, सीआईए स्टाफ ने दो लोगों को सट्टा खाईवाली करते हुए काबू किया है। गश्त के दौरान सीआईए स्टाफ को गुप्त सूचना मिली थी कि सफीदों निवासी कृष्णलाल अपने घर के बाहर गली में सरेआम में सट्टा खाईवाली कर रहा है। सूचना के आधार पर स्टाफ ने मौके पर रेड की और कृष्ण लाल को काबू किया और उसके पास से सट्टे का पर्चा व 4450 रुपए बरामद किए। वहीं दूसरे मामले में थाना पिल्लुखेड़ा के एएसआई रविन्द्र ने आरोपी पवन कुमार निवासी ढाठरथ को काबू करके उसके कब्जे से जुआ की राशि 930 रुपये बरामद की है। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ जुआ अधिनियम के तहत मामले दर्ज कर लिए हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अयोध्या दौरा, 5 VIDEOS: 8 KM लंबे रोड शो से शुरुआत; नए रेलवे स्टेशन और एयरपोर्ट का उद्घाटन किया
Advertisement