संसद में घुसपैठ करने वाला सागर लखनऊ का रहने वाला: 2 साल बेंगलुरु में रहा, 3 महीने पहले लखनऊ आया, इंस्टाग्राम-फेसबुक पर बागी तेवर में लिखता था
दिल्ली की संसद की विजिटर्स गैलरी से कूदकर रंगीन धुआं छोड़ने वाले दो लड़कों में सागर शर्मा, लखनऊ के आलमनगर का रहने वाला है। यहां उसका पता रामनगर 555 च/149 था। यह बंशीधर का घर है। जहां रहने के लिए वह पिछले रक्षाबंधन पर लखनऊ आया था। जब दैनिक भास्कर की टीम उसके घर पहुंची तो बाहर लोगों का जमावड़ा मिला।(13 दिसंबर 2023) राष्ट्रीय हिन्दी दैनिक न्यूज़पेपर में प्रिंट आज की ख़बर.
लोगों को चीरते हुए हम उस कमरे तक पहुंचे, जहां सागर रहा करता
.(13 दिसंबर 2023) राष्ट्रीय हिन्दी दैनिक न्यूज़पेपर में प्रिंट आज की ख़बर.