संत शिरोमणि गुरु रविदास जयंती पर भव्य समारोह, मंत्री कृष्ण कुमार बेदी ने की महत्वपूर्ण घोषणाएं

14
Advertisement

जींद : हरियाणा के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री कृष्ण कुमार बेदी ने संत शिरोमणि गुरु रविदास की जयंती के अवसर पर रामराय गेट स्थित वाल्मीकि चौक में आयोजित समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। इस मौके पर उन्होंने संत गुरु रविदास के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए।

समारोह के दौरान मंत्री बेदी ने कई महत्वपूर्ण घोषणाएं कीं, जिनमें रामराय गेट स्थित संत कबीर संघ एवं रविदास मंदिर के लिए ई-लाइब्रेरी, चंद्र लोको कॉलोनी स्थित नायक धर्मशाला के लिए 5 लाख रुपये तथा विक्रम कॉलोनी स्थित संत कबीर कल्याण संघ के लिए 11 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा शामिल रही।

कैबिनेट मंत्री ने कहा कि सरकार का उद्देश्य भौतिक विकास के साथ-साथ सामाजिक एकरूपता लाना भी है। संतों और महापुरुषों की शिक्षाओं को जन-जन तक पहुंचाने के लिए संत-महापुरुष सम्मान एवं विचार प्रचार प्रसार योजना चलाई जा रही है, जिसके तहत अब उनकी जयंती को सरकारी स्तर पर मनाया जाता है।

उन्होंने कहा कि पहले की सरकारों ने मांग के बावजूद भी संत-महापुरुषों की जयंती नहीं मनाई, लेकिन भाजपा सरकार ने इन महापुरुषों के योगदान को सम्मान देते हुए जयंती को सरकारी मान्यता दी। उन्होंने कहा कि इससे समाज के हर वर्ग को समानता और सम्मान मिला है, जिसे प्रदेश की जनता कभी नहीं भूला सकती।

मंत्री बेदी ने कहा कि संत रविदास के विचारों पर चलकर ही हम एक समरस समाज की स्थापना कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि समाज तभी उन्नति कर सकता है, जब वह अपने पूर्वजों और महापुरुषों का सम्मान करे। संतों ने समाज से कुरीतियों को मिटाने के लिए अथक प्रयास किए, जिसका सकारात्मक प्रभाव आज भी दिखाई देता है। उन्होंने लोगों से अपील की कि अपने बच्चों को संतों और महापुरुषों के आदर्शों से जोड़ें, जिससे वे संस्कारी बनें और देश की उन्नति में योगदान दें।

भारतीय जनता पार्टी के जिला प्रधान तेजिंद्र ढूल ने मंत्री कृष्ण कुमार बेदी का स्वागत करते हुए कहा कि उनका परिवार लंबे समय से राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) से जुड़ा रहा है और समाज कल्याण की सोच रखता है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह के नेतृत्व में प्रदेश में हर वर्ग और क्षेत्र का समान विकास किया जा रहा है।

भाजपा सरकार अंत्योदय की भावना से 36 बिरादरी के कल्याण के लिए कार्य कर रही है। अनुसूचित जाति और पिछड़ा वर्ग के उत्थान के लिए कई योजनाएं चलाई जा रही हैं, जिससे यह स्पष्ट होता है कि भाजपा सरकार ही वास्तव में जनकल्याण के लिए समर्पित है।

इस जयंती समारोह में डीएनटी के सुरेश दनौदा, मास्टर सुनील दालमवाला, एससी मोर्चा के जिला संयोजक राजेश कुमार, जिला प्रभारी गंगा सिंह, प्रभारी मदन लाल गोयल, हरीश छाछिया, बीबी टांक, रमेश टांक, महेंद्र नागर, राजू पातलान सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

यह भी देखें :-

पिज़्ज़ा की दुनिया में मचा तहलका । एमजी रोड पर हंगरी प्वाइंट । देखिए लाइव

https://www.youtube.com/live/8hg-SQC1ALg?si=nARRQtegoHQZCPeV

https://www.facebook.com/share/v/1HQLBfSNdF/

Advertisement