संत रविदास ने समाज को भाईचारे और सहिष्णुता की दी सीख : विजयपाल सिंह

149
Advertisement
एस• के• मित्तल 
सफीदों,       संत रविदास जयंती पर सफीदों क्षेत्र में आयोजित अनेक कार्यक्रमों में शिरकत करते हुए भाजपा प्रदेश प्रवक्ता एडवोकेट विजयपाल सिंह ने कहा कि गुरु रविदास भक्ति आंदोलन के एक प्रसिद्ध संत थे। गुरु रविदास संत के साथ-साथ एक महान समाज सुधारक भी थे, जिन्होंने समाज से अनेक बुराइयों को समाप्त करने के लिए विशेष कदम उठाए थे।
संत रविदास ने हमेशा भाईचारे और सहिष्णुता की सीख दी। संत गुरु रविदास समानता के पक्षधर थे। उन्होंने लोगों को जाति, धर्म से ऊपर उठकर समाज सेवा और मानवता की सीख दी। संत गुरु रविदास ने हमेशा समाज में छुआछूत, अंधविश्वास, अज्ञानता तथा असमानता जैसी कुरीतियों के खिलाफ लोगों को जागरूक किया।
संत रविदास जी का मानना था कि समाज में कोई व्यक्ति जन्म से छोटा-बड़ा नहीं होता। कोई भी व्यक्ति अच्छे कर्म करके महान बन सकता है। हम सबकों उनके बताए मार्ग पर चलना चाहिए।
Advertisement