संजय सिंह की जआज फैसला: 78 दिन से हिरासत में, शराब घोटाला केस में आरोपीमानत याचिका पर
दिल्ली शराब नीति घोटाला केस में 4 अक्टूबर से जेल में बंद AAP सांसद संजय सिंह की जमानत याचिका पर आज फैसला आएगा। दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में 12 दिसंबर को सुनवाई हुई थी। तब कोर्ट ने दोनों पक्षें की दलीलें सुनने के बाद 21 दिसंबर के लिए फैसला सुरक्षित रख लिया था।श्रीनगर-गुलमर्ग में -4.4 डिग्री तापमान, झीलें-नदियां जमीं: MP-राजस्थान में टेम्प्रेचर 4 से 8°C डिग्री पहुंचा; तमिलनाडु में भारी बारिश से 10 की मौत, स्कूल-कॉलेज बंद
ED ने संजय सिंह को 4 अक्टूबर को गिरफ्तार किया था। इसके बाद उन्होंने दिल्ली HC में गिरफ्तारी के खिलाफ याचिका लगाई थी। हाईकोर्ट ने 20 अक्टूबर को उनकी गिरफ्तारी बरकरार रखने का फैसला सुनाया था, जिसके बाद वे सुप्रीम कोर्ट पहुंचे।
इधर, सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले पर 20 नवंबर को सुनवाई की थी। तब कहा था कि संजय सिंह अंतरिम जमानत याचिका दायर कर सकते हैं। इसका 20 अक्टूबर को दिए गए दिल्ली HC के फैसले से कोई लेना देना नहीं है।
11 दिसंबर को सुप्रीम कोर्ट में जस्टिस संजीव खन्ना और जस्टिस एसवीएन भट्टी की बेंच में मामला पहुंचा, तब कोर्ट ने इसे फरवरी 2024 के लिए लिस्ट कर दिया।भास्कर ओपिनियन- लोकसभा-राज्यसभा: ये सांसदों को सस्पेंड करने का दौर है, संभलकर रहिए
जनवरी में ED की चार्जशीट में जुड़ा था संजय सिंह का नाम
दिल्ली शराब घोटाला केस में इसी साल जनवरी में ED ने अपनी चार्जशीट में संजय सिंह का नाम जोड़ा था। इसको लेकर संजय सिंह ने काफी हंगामा मचाया था। दरअसल, मई में संजय सिंह ने दावा किया कि ED ने उनका नाम गलती से जोड़ दिया है।
ED ने इस पर जवाब दिया कि हमारी चार्जशीट में संजय सिंह का नाम चार जगह लिखा गया है। इनमें से तीन जगह नाम सही लिखा गया है। सिर्फ एक जगह टाइपिंग की गलती हो गई थी। जिसके बाद ED ने संजय सिंह को मीडिया में बयानबाजी न करने की सलाह दी थी, क्योंकि मामला कोर्ट में लंबित है।
संजय सिंह पर क्या है आरोप
ED की चार्जशीट में संजय सिंह पर 82 लाख रुपए का चंदा लेने का जिक्र है। इसको लेकर ही ED बुधवार को उनके घर पहुंची और उनसे पूछताछ कर रही है। दिल्ली शराब नीति केस में ED की दूसरी सप्लीमेंट्री चार्जशीट 2 मई को जारी की गई थी। जिसमें आम आदमी पार्टी के राज्य सभा सांसद राघव चड्ढा का भी नाम सामने आया था। हालांकि उन्हें आरोपी नहीं बनाया गया है।कस्टमर ने होटल मालिक पर चाकू से हमला किया: अस्पताल में मौत, चिकन करी की क्वांटिटी को लेकर विवाद हुआ था
ये खबरें भी पढ़ें…
संजय सिंह बोले- मेरी गिरफ्तारी अवैध, ED ने एक भी समन नहीं दिया
दिल्ली हाईकोर्ट में AAP सांसद संजय सिंह की जमानत अर्जी पर मंगलवार (17 अक्टूबर) को सुनवाई हुई। AAP नेता ने कोर्ट से कहा कि ED ने मामले में मुझे एक भी समन जारी नहीं किया। 4 अक्टूबर को मेरे घर पहुंची और पूरे दिन तलाशी लेकर अचानक गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने आगे कहा कि सत्ता का दुरुपयोग करके मेरी गिरफ्तारी की गई है। मनी लॉन्ड्रिंग कानून उत्पीड़न का साधन नहीं बन सकता।
मनीष सिसोदिया को जमानत नहीं:सुप्रीम कोर्ट ने कहा- शराब घोटाले में 338 करोड़ का लेन-देन हुआ
सुप्रीम कोर्ट ने 247 दिन से जेल में बंद दिल्ली के पूर्व डिप्टी CM मनीष सिसोदिया को जमानत देने से इनकार कर दिया। AAP नेता सिसोदिया पर दिल्ली शराब नीति में भ्रष्टाचार और मनी लॉन्ड्रिंग का आरोप है। उन्हें 26 फरवरी को गिरफ्तार किया गया था। कंगना रनौत BJP से लड़ेंगी लोकसभा चुनाव: पिता ने किया खुलासा, कहा- सीट का फैसला पार्टी करेगी, 2 दिन पहले नड्डा से मिली थी.
सत्येंद्र जैन को SC से 24 नवंबर तक राहत मिली:मनी लॉन्ड्रिंग केस में 26 मई को 360 दिन बाद जेल से बाहर आए थे
आम आदमी पार्टी (AAP) के नेता और दिल्ली सरकार के पूर्व मंत्री सत्येंद्र जैन की रेगुलर जमानत पर सोमवार (6 नवंबर) को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई। कोर्ट ने जैन की अंतरिम राहत जारी रखते हुए मामले पर सुनवाई 24 नवंबर तक टाल दी है।
.