Advertisement
रामायण पाठ करके 5-5 दिए प्रज्वलित करने का किया आह्वान
एस• के• मित्तल
सफीदों, श्री सालासर सेवा समिति ट्रस्ट सफीदों के तत्वावधान में बुधवार को नव संवत्सर 2080 (हिंदू नववर्ष) के उपलक्ष्य में नगर के श्री राधा कृष्ण मंदिर में हवन का आयोजन किया गया। श्रद्धालुओं ने हवन में आहुति डालकर समाज की सुख-शांति की कामना की। इससे पहले नववर्ष के आगमन पर मिठाई का वितरण किया गया और गौसेवा धाम में गौमाता को गुड़ व चारा खिलाया।
सफीदों, श्री सालासर सेवा समिति ट्रस्ट सफीदों के तत्वावधान में बुधवार को नव संवत्सर 2080 (हिंदू नववर्ष) के उपलक्ष्य में नगर के श्री राधा कृष्ण मंदिर में हवन का आयोजन किया गया। श्रद्धालुओं ने हवन में आहुति डालकर समाज की सुख-शांति की कामना की। इससे पहले नववर्ष के आगमन पर मिठाई का वितरण किया गया और गौसेवा धाम में गौमाता को गुड़ व चारा खिलाया।
ट्रस्ट के अध्यक्ष सूरज कुमार ने बताया कि हिन्दू नववर्ष विक्रमी संवत के दिन नए साल की शुरुआत होती है। हिन्दू पंचांग सार्वभौमिक और वैज्ञानिक कैलेंडर है। यह सौर और चंद्रमा की गणना पर आधारित है। गृहस्थ लोग इन दिनों मांगलिक कार्यों का आयोजन करते हैं। गृह-प्रवेश, लगन-सगाई और विवाह आदि के लिए यह समय सर्वोत्तम समझा जाता है। आज के ही दिन व्यापारी लोग नए बही खाते प्रारंभ करते हैं तथा नई दुकानों व व्यापारिक संस्थानों की स्थापना व उद्घाटन करते हैं।
वहीं ट्रस्ट के महासचिव अक्षय अदलखा ने कहा कि संस्था द्वारा आगामी 30 मार्च और 6 अप्रैल को रामनवमी और हनुमान जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में सफीदों शहर में हनुमान जी के स्वरूपों की एक भव्य विशाल शोभायात्रा का आयोजन किया जाएगा। ट्रस्ट के सदस्यों के द्वारा घर-घर जाकर संपर्क करके लोगों से आह्वान किया कि वे परिवार के साथ रामायण का पाठ करके प्रत्येक परिवार 5-5 दिए प्रज्वलित करें।
इस मौके पर अंकित मेहता, अक्षय अदलखा, ऋषभ शर्मा, विशाल माटा, विजय कुमार, हिमांशु माटा, रजत अरोड़ा, सन्नी सैनी, जितेंद्र सैनी, चिराग नंदवानी, विवेक शर्मा, प्रिंस वर्मा, नरेंद्र सैनी, राहुल सैनी, विक्की अरोड़ा, राहुल ठाकुर, दिवेश सैनी, बिंटू सैनी, सक्षम भाटिया, अरुण सैनी, शुभम सैनी, वैभव वर्मा, चैतेन्य चोपड़ा, ईशान गोयल, विक्की सैनी, रोहित शर्मा व अभिषेक अग्रवाल मौजूद थे।
Follow us on Google News:-
Advertisement