श्रद्धालुओं ने किया हनुमान चालीसा का पाठ

124
Advertisement
एस• के• मित्तल   
सफीदों,       वरिष्ठ नागरिक मित्र मंडल के तत्वावधान में नगर की लैय्या धर्मशाला में हनुमान चालीसा के पाठ का आयोजन किया गया। इस मौके पर जुटे श्रद्धालुओं ने संकीर्तण किया और उसके उपरांत लयबद्ध होकर श्री हनुमान चालीसा का पाठ किया।
पाठ के उपरांत श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित किया गया। संस्था के अध्यक्ष यशपाल सूरी ने बताया कि संस्था के द्वारा हर मंगलवार व शनिवार को संकीर्तण व सत्संग का आयोजन किया जाता है। श्रद्धालुगण कीर्तन में आनंद के साथ प्रभु का नाम लेते हैं और भव्य आरती का आयोजन किया जाता है। इस मौके पर मा. हंसराज अनेजा, राजकुमार चहल, दर्शन लाल मैहता, ओमप्रकाश जून, प्रेमनाथ तनेजा, जयदेव माटा व सुल्तान सिंह मौजूद थे।
Advertisement