श्रद्धालुओं के लिए वरदान बनी जींद से प्रयागराज सीधी बस सेवा, सैकड़ों ने उठाया लाभ

17
Advertisement

जींद (एस• के• मित्तल) : हरियाणा रोडवेज जींद द्वारा 5 फरवरी से शुरू की गई जींद-प्रयागराज सीधी बस सेवा श्रद्धालुओं के लिए काफी फायदेमंद साबित हो रही है। अब तक 827 श्रद्धालु इस बस सेवा का सीधा लाभ उठा चुके हैं, जबकि 445 अन्य यात्रियों ने अपने-अपने गंतव्य तक इस सेवा का लाभ लिया है।

हरियाणा रोडवेज जींद के महाप्रबंधक राहुल जैन ने बताया कि महाकुंभ मेले को ध्यान में रखते हुए 26 फरवरी तक यह बस प्रतिदिन संचालित की जा रही है। यह बस जींद बस अड्डे से दोपहर 12 बजे रवाना होकर दिल्ली, मथुरा, आगरा और कानपुर होते हुए अगले दिन सुबह 5 बजे प्रयागराज पहुंचती है। वापसी में यह बस सायं 4:30 बजे प्रयागराज से चलकर अगले दिन सुबह 9:30 बजे जींद पहुंचती है। उन्होंने बताया कि जींद बस स्टेंड से प्रयागराज की दूरी लगभग 867 किलोमीटर है। इस बस का एक तरफ का किराया 1124 रुपए लगता है।

श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए इस बस सेवा का संचालन जारी रहेगा, जिससे वे कुंभ मेले में आसानी से पहुंचकर स्नान और पूजा-अर्चना कर सकें।

यह भी देखें :-
SMR स्कूल के बच्चों की कैपेबिलिटी देख हुए सभी हुए दंग । देखिए लाइव

https://www.youtube.com/live/y1qUpK49cDI?si=jpgxm-_6x7RZjq0a

Advertisement