नहर पुल से लेकर रेलवे स्टेशन तक नही है कोई भी सार्वजनिक शौचालय
एस• के• मित्तल
सफीदों, नगर के रेलवे रोड व पुरानी अनाज मंडी के बीच गली में फैली शौच की दुर्गंध से परेशान यहां के निवासियों व दुकानदारों द्वारा गली के मुख्यद्वार पर गेट लगाने का मामला गहरा गया है। बहरहाल पुलिस ने मौके पर पहुंचकर गेट लगाने के कार्य का कार्य रूकवा दिया है। गौरतलब है कि नगर के नहर पुल से लेकर रेलवे स्टेशन तक कोई भी सार्वजनिक शौचालय नहीं है। जिससे यहां के दुकानदारों, राहगीरों खासकर महिलाओं को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। सार्वजनिक शौचालय के अभाव में इस रोड के दुकानदार व ग्राहक रेलवे रोड़ व पुरानी अनाज मंडी के बीच गुजर रही पीपल वाली गली में शौच के लिए जाते हैं। जिससे गली और आसपास के क्षेत्र में काफी बदबू फैली रहती है और बदबू के कारण साथ लगते मकानों व दुकानों में बैठना तक दूभर हो गया है। कुछ लोग तो रात के समय इस गली में शौच तक कर जाते हैं। साथ लगते मकान मालिकों के द्वारा लोगों को यहां पेशाब करने से बार-बार मना करने के बावजूद कोई मानने को तैयार नहीं है तथा कई बार तो बात लड़ाई-झगड़े तक पहुंच जाती है। इस समस्या को देखते हुए गली के साथ लगते मकान मालिक विनोद कुमार व अन्य दुकानदारों के द्वारा इस गली पर गेट लगाने की कार्रवाई की जा रही थी लेकिन इसी बीच कुछ लोगों ने इसका विरोध कर दिया। कुछ दुकानदारों इस मामले की सूचना पुलिस को दी। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और काम को रूकवा दिया।
यह भी देखें:-
जरा सी लापरवाही लाखों का नुक़सान … छोटा हाथी गाड़ी ने KIA SELTOS गाड़ी को ड्राइवर साईड से रगड़ा… देखिए लाइव रिपोर्ट…
यहां के निवासी विनोद कुमार ने बताया कि उन्होंने लोगों को अनेकों बार यहां पर पेशाब व शौच करने से मना किया लेकिन उन पर कोई असर नहीं हुआ। पहले इस गली में खुला नाला बहता था जिसमें पेशाब वगैरह बहकर चख्ला जाता था लेकिन अब इस नाले को भूमिगत कर दिया है जिससे समस्या विकराल हो गई है। शौच व बदबू गली से फैलती हुई उनकी दुकानों व घरों तक के अंदर चली गई है तथा यहां पर बड़ी महामारी फैलने का खतरा बना हुआ है। दुकानदारों का कहना है कि भयंकर बदबू के कारण उनका काम धंधा ठप्प हो गया है। उन्होंने प्रशासन से मांग की कि रेलवे रोड़ पर कई स्थानों पर सार्वजनिक शौचालय बनाने की आवश्यकता है ताकि लोगों को हर रोज समस्याओं से दो-चार ना होना पड़े।
YouTube पर देखें:-