शुभारंभ: हमारे युवा सक्षम हैं और उनमें प्रतिभा की कोई कमी नहीं, हमें अपनी बेटियों पर गर्व

57
Quiz banner
Advertisement

चौ. बंसीलाल विश्वविद्यालय के चौथे यूनिफेस्ट उत्कर्ष के शुभारंभ पर मुख्यातिथि कृषि मंत्री जेपी दलाल काे सम्मानित करते गणमान्य नागरिक और प्रस्तुति देते कलाकार।

  • चौ. बंसीलाल विवि के चौथे यूथ फेस्टिवल उत्कर्ष के शुभारंभ पर बोले कृषि मंत्री

चौ. बंसीलाल विश्वविद्यालय के चौथे यूनिफेस्ट उत्कर्ष का शुभारंभ महिला महाविद्यालय झोझू कलां में कृषि मंत्री जय प्रकाश दलाल ने किया। तीन दिवसीय यूनिफेस्ट उत्कर्ष के पहले दिन साेमवार काे विद्यार्थी कलाकाराें ने मंच एक पर एकल लोक नृत्य और संस्कृत नाटक मंच दो पर हरियाणवीं नाटक, शास्त्रीय गायन, शास्त्रीय वाद्य, समूह गान तथा मंच तीन पर संस्कृत श्लोक उच्चारण, संस्कृत भाषण, हिंदी काव्य पाठ, हरियाणवीं काव्य पाठ, मंच चार पर पेंटिंग, मेहंदी और कार्टूनिंग की प्रस्तुति दी।

अवैध कॉलोनियों पर DTP की कार्रवाई: जनप्रतिनिधियों का आरोप, पीक एंड चूज कर रहा  DTP , बोले पूंजीपतियों पर रहमत क्यों

कृषि मंत्री ने बतौर मुख्यातिथि युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि सबसे ज्यादा युवा शक्ति हमारे देश में है। विश्व की बड़ी-बड़ी कंपनियों के सीईओ, इंजीनियर, डॉक्टर और नासा के वैज्ञानिक हमारे देश से हैं। हमारे युवा सक्षम हैं और उनमें प्रतिभा की कोई कमी नहीं है।

आज भारत विश्व गुरु बनने की ओर निरंतर आगे बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि हमें हमारी बेटियों पर गर्व है जो अपनी प्रतिभा के दम पर हर क्षेत्र में अपना बेहतर प्रदर्शन कर रही हैं। कृषि मंत्री ने कहा कि झोझू कॉलेज में नए कोर्स शुरू किए गए हैं ताकि बेटियों को उच्च शिक्षा के लिए बाहर न जाना पड़े।

उन्होंने कहा कि कॉलेज प्रबंधन समिति जो भी नए पीजी कोर्स, लाइब्रेरी, बिल्डिंग निर्माण आदि मांगे उन्हें लिखकर भेज दें, इन्हें वो मंजूर कराएंगे। उन्होंने झोझू कॉलेज को 11 लाख की ग्रांट देने की घोषणा की। बतौर विशिष्ट अतिथि समाजसेवी एवं माइनिंग कांट्रेक्टर सोनू पहल ने महिला महाविद्यालय झोझू कलां को एक बस भेंट की।

हिसार में जाट नेता के खिलाफ खोला मोर्चा: यशपाल मलिक के जाटों की तुलना भिंडरावाले से करने पर खाप पंचायतों में रोष

इस अवसर पर युवा कल्याण विभाग की सचिव डाॅ. आशा पूनिया, दूरदर्शन निदेशक डाॅ. पवन कुमार, आकाशवाणी के पूर्व निदेशक डाॅ. रामफल चहल, कलाकार हरिओम कौशिक, हरियाणवीं कलाकार राघवेंद्र सिंह मलिक, शमशेर सिंह अहलावत, डाॅ. अंजना लोहान, डाॅ. रश्मि, डाॅ. हरिकेश पंघाल मौजूद रहे।

 

खबरें और भी हैं…

.
Microsoft पुष्टि करता है कि एज ब्राउज़र जनवरी 2023 से विंडोज 7 और 8.1 पीसी पर काम नहीं करेगा

.

Advertisement