शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा से मिला स्कूल का शिष्टमंडल

23
शिक्षामंत्री महिपाल ढांडा से मिलते हुए शिष्टमंडल के सदस्य
Advertisement

सफीदों, (एस• के• मित्तल) : सूबे के शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा से नगर के स्वामी निगमबोध तीर्थ गीता विद्या मंदिर का एक शिष्टमंडल मिला। शिष्टमंडल का नेतृत्व कच्चा आढ़ती संघ के पूर्व प्रधान संजय मित्तल ने किया। इस मौके पर स्कूल प्रबंधक समिति के अध्यक्ष जयप्रकाश गोयल व प्रधानाचार्या रूचि कंसल विशेष रूप से मौजूद रहीं। शिष्टमंडल ने शिक्षामंत्री का फूलों का बूका देकर अभिनंदन किया। शिष्टमंडल ने स्कूल के विकास एवं वार्षिकोत्सव को लेकर शिक्षा मंत्री से चर्चा की। शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा ने कहा कि स्कूल के विकास में कोई कोर कसर नहीं रहने दी जाएगी। इसके अलावा वे स्कूल के वार्षिकोत्सव में जरूर शिरकत करेंगे। उन्होंने कहा कि दिल्ली विधानसभा चुनावों के बाद जो भी तिथि निश्चित की जाएगी, वे उसके अनुसार कार्यक्रम में पहुंचेंगे। शिक्षा मंत्री ने शिष्टमंडल को कहा कि वे सफीदों से बेहद लगाव रखते हैं क्योंकि उन्होंने शिक्षा दीक्षा सफीदों में ही ली है।

यह भी देखें :-
महाकुंभ का दिखा असर । छोटी उम्र में बनी महंत। सफीदों क्षेत्र के लिए गर्व की बात । देखिए

https://youtu.be/Hzi1toiKbKQ?si=HmD0yb2eFcdJv90N

Advertisement