शादी समारोह में डीजे पर नाचने के दौरान हुए झगड़े में हत्या करने का एक आरोपी काबू

2
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी
Advertisement

पुलिस ने पूछताछ के लिए आरोपी को लिया दो दिन के रिमांड पर

सफीदों (एस• के• मित्तल) : थाना सदर सफीदों के अंतर्गत गांव सिल्लाखेड़ी में झगडे के दौरान चोट मारकर हत्या करने के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए आरोपी की पहचान सोमबीर उर्फ सोनू निवासी गांव सिल्लाखेड़ी के रूप में हुई है। जानकारी देते हुए सदर थाना प्रभारी निरीक्षक वीरेंद्र सिंह ने बताया कि 8 फरवरी को नागरिक अस्पताल सफीदों से थाना में सूचना प्राप्त हुई कि रात्रि के समय मुनीष को मृत अवस्था में नागरिक अस्पताल सफीदों लाया गया है। सूचना पर पुलिस की टीम ने तुरंत मौके पर पहुंचकर इस मामले में राकेश कुमार निवासी गांव जामनी का ब्यान अंकित किया। ब्यान में राकेश कुमार ने बताया कि उसका सबसे बड़ा भाई मनीष कुमार रेलवे विभाग में सिल्लाखेड़ी गांव में गेटमैन की नौकरी करता था। उसका भाई हर रोज की तरह 7 फरवरी की शाम के समय करीब 4 बजे अपनी ड्यूटी के लिए घर से आया था। उन्हें रात्रि में सूचना मिली थी कि उसके भाई की लाश नागरिक अस्पताल सफीदों में रखी हुई है। उन्होंने नागरिक अस्पताल सफीदों में आकर देखा तो उसके सिर में पीछे की तरफ चोट लगी हुई है। उन्हे पता चला कि उसका भाई रेलवे फाटक सिल्लाखेडी के पास शादी में आमंत्रित था। शादी समारोह के बाद परिवार वालों ने अपना पारिवारिक तौर पर नाचने गाने के लिए डीजे लगाया हुआ था। महिलाओं के साथ नाचने को लेकर हुए झगडे में किसी अज्ञात ने उसके भाई को चोट मारकर उसकी हत्या कर दी। ब्यान के आधार पर हत्या का मामला दर्ज करके पुलिस ने जांच शुरू कर दी थी। इस मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार करके उसको अदालत में पेश करके दो दिन का पुलिस रिमांड हासिल किया है। रिमांड अवधि के दौरान आरोपी से गहनता से पूछताछ की जाएगी व मामले में शामिल अन्य आरोपियों का भी पता लगाया जाएगा।
यह भी देखें :-
SMR स्कूल के बच्चों की कैपेबिलिटी देख हुए सभी हुए दंग । देखिए लाइव
Advertisement