एस• के• मित्तल
सफीदों, शुक्रवार को सफीदों के एसडीएम सत्यवान सिंह मान ने एक तरफ जहां नवनिर्वाचित ब्लाक समिति चेयरमैन दलबीर सिंह व वाईस चेयरम्मैन मदन लाल को शपथ दिलाई, वहीं दूसरी ओर दोनों अपने सदस्यों सहित सरपंचों के धरने में शामिल हो गए और सरपंचों की मांगों का खुला समर्थन किया।
सरपंचों के धरने को समर्थन करते हुए ब्लाक समिति चेयरमैन दलबीर सिंह व वाईस चेयरम्मैन मदन लाल ने कहा कि सरकार ने पंख्चायती राज में जो ई-टेंडरिंग और राइट-टू-रिकॉल की प्रथा शुरू वह पंचायती राज प्रणाली को ध्वस्त करने वाली है। उन्हे अंदेशा है कि सरकार कहीं उनके साथ भी सरपंचों की तरफ से पेश ना आ जाए। अपने संबोधन में गांव धर्मगढ़ के सरपंच प्रतिनिधि अजीतपाल सिंह चट्ठा ने कहा कि सरकार ने ब्लॉक समिति के प्रधान और उपप्रधान को शपथ तो दिला दी है
लेकिन उन्हे अधिकार भी दिए जाएं। कहीं ऐसा ना हो कि सरपंचों की तरह इनके हाथ भी काट दिया जाए। वहीं सरपंच एसोसिएशन के अध्यक्ष निरवैर सिंह ने कहा कि पंचायत समिति के प्रधान व उपप्रधान ने सरपंचों के धरने को जो समर्थन दिया है उसके लिए वे उनके धन्यवादी हैं। उन्होंने कहा कि धरने पर बैठे हुए उन्हे 24 दिन हो गए हैं लेकिन सरकार का कोई भी प्रतिनिधि उनके साथ बात करने के लिए नहीं आया है।
प्रदेश सरकार हमारे सब्र का इम्तेहान ले रही है लेकिन उन्हें यह नहीं पता कि जब हम बॉर्डर पर डेढ़ साल तक बैठ सकते हैं तो यह तो हमारा अपना घर है। जब तक सरकार हमारी बात नहीं मानती तो हम यहां से उठने वाले नहीं हैं।