आज पूर्णाहुति के बाद लगेगा विशाल भंडारा : पुजारी नवीन
एस• के• मित्तल
जींद, महाभारत कालीन जयंती देवी मंदिर में हर वर्ष गुप्त नवरात्रों के अवसर पर मानव कल्याण के लिए जो पूजा-पाठ चलती हैं, वह ऐसी सौगात हैं, जिसका असर पूरे देश पर पड़ता हैं। धार्मिक आयोजनों में शिरकत करने वाला व्यक्ति साकारात्मक दिशा की ओर बढ़ते हुए समाज हित में हमेशा ही आगे रहता हैं। इसलिए हर व्यक्ति को प्रतिदिन अपना कुछ समय धार्मिक कार्यों के लिए जरूर निकालना चाहिए। ये वक्तव्य जींद के भाजपा विधायक डॉ. कृष्ण मिढ़ा ने जयंती देवी मंदिर में चल रहे शतचंडी यज्ञ और सप्तशती पाठ में शामिल होने के कारण कहे। विधायक ने परिवार सहित जयंती देवी मंदिर में पहुंचकर पूजा-अर्चना की। इस मौके पर ईओ राजेंद्र सोनी, भाजपा नेता सुभाष शर्मा, राजेन्द्र बत्तरा, अशोक गुप्ता, सुनील शांडिल्य, विजय सचदेवा, फूल कुमार, सोमबीर सिंह मलिक, विशाल कामरा, रोहित जैन, अंकित फोगाट, अजय भोला आदि श्रद्धालु मौजूद थे।
यह भी देखें:-
गैस एजेंसी रोड सफीदों हांसी ब्रांच नहर पुल पर तैरता हुआ मिला एक बच्चे का शव… देखें लाइव रिपोर्ट…
गैस एजेंसी रोड सफीदों हांसी ब्रांच नहर पुल पर तैरता हुआ मिला एक बच्चे का शव… देखें लाइव रिपोर्ट…
मंदिर पुजारी नवीन कुमार शास्त्री ने बताया कि गुप्त नवरात्रों के समापन पर 15 फरवरी को भव्य कन्या पूजन होगा। इस दौरान पूर्णाहुति में मुख्यातिथि के तौर पर विधायक डॉ. कृष्ण मिढ़ा, भाजपा जिला प्रधान राजू मोर, डॉ. अमित कंसल, वरदान अस्पताल की निदेशक एवं समाज सेवी मीना शर्मा, समाज सेवी विकास जैन, डीलर एसोसिएशन प्रधान ऋषभ जैन बतौर अतिथि शिरकत करेंगे। पूर्णाहुति के बाद विशाल भंडारे का आयोजन भी होगा।
यूट्यूब पर यह भी देखें:-