नागरिक अस्पताल में लगाया गया विशाल रक्तदान शिविर
सफीदों, (एस• के• मित्तल) : सफीदों के नागरिक अस्पताल में सोमवार को विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में बतौर मुख्यातिथि एसडीएम पुलकित मल्होत्रा और डिप्टी सिविल सर्जन डा. पाले राम कटारिया तथा विशिष्टातिथि के रूप में डीएसपी गौरव शर्मा, डॉ. रमेश पांचाल, डा. अरुण चालिया ने शिरकत की। शिविर की अध्यक्षता नागरिक अस्पताल सफीदों के एसएमओ डॉ. श्याम सुंदर ने की। इस मौके पर नागरिक अस्पताल के डा. प्रदीप यादव, डा. प्रतीक गौरा, डा. विकास रेढू व डा. संदीप विशेष रूप से मौजूद रहे। शिविर में क्षेत्र के लोगों ने बढ़-चढ़कर भाग लेते हुए 115 यूनिट रक्तदान किया। अतिथियों ने रक्तदानियों को बैज लगाकर उनका हौसला बढ़ाया और उन्हे प्रशंसा पत्र व पुरस्कार देकर सम्मानित किया।
अपने संबोधन में मुख्यातिथि एसडीएम पुलकित मल्हौत्रा ने कहा कि रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं होता। रक्तदाता अपना रक्त देकर दूसरों की जान बचाता है, इससे भारत की समृद्ध एवं संस्कारवान संस्कृति के दर्शन होते है। अब तक दुनिया भर के वैज्ञानिकों द्वारा रक्त का कोई भी विकल्प नहीं ढूंढा जा सका है। जरूरत में रक्त की पूर्ति केवल मानव ही कर सकता है। उन्होंने कहा कि व्यक्ति को जीवन में रक्तदान अवश्य करना चाहिए। हर स्वस्थ आदमी हर तीसरे माह रक्तदान कर सकता है। रक्तदान करने से शरीर पर कोई विपरित प्रभाव नहीं पड़ता बल्कि शरीर में एक नई स्फूर्ति का अहसास होता है। हम रक्तदान करके किसी जरूरतमंद की जान बचा सकते हैं। युवाओं को रक्तदान करके मानवता के प्रति अपना कर्तव्य निभाने के लिए आगे आना चाहिए। शिविर के समापन पर अतिथियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
सफीदो फ्लायर्स स्मार्ट क्लास की स्टूडेंट्स के लिए बड़ी पहल । सभी कोर्सेज मिलेंगे एक छत के नीचे । शानदार ऑफर । देखिए लाइव
https://www.youtube.com/live/pczrTKIQHuU?si=puAc1a7gBMEQ3npr