वोमेन एरा फाऊंडेशन और यूथ विंग वीयू ने वृद्धाश्रम में मनाया दीवाली का त्यौहार

130
Advertisement

 

भंडारा लगाकर 120 वृद्धों को करवाया भोजन

मिठाई व गर्म वस्त्र भी किए वितरित

 

एस• के• मित्तल   

सफीदों, एक अनूठी पहल करते हुए वोमेन एरा फाउंडेशन व यूथ विंग वीयू के पदाधिकारियों व सदस्यों ने वृद्धाश्रम जाकर वृद्धों के साथ दीपावली का त्यौहार मनाया। संस्था के इस प्रयास की चहुं ओर भूरी-भूरी प्रशंसा हो रही है।

जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानन्द सरस्वती के सफीदों प्रवास का दूसरा दिन

इस पर्व को मनाने के लिए वोमेन एरा फाउंडेशन की अध्यक्षा गीताजंली कंसल के नेतृत्व में महिलाओं व युवाओं की टीम जींद में जनसेवा संस्थान द्वारा संचालित वृद्धाश्रम पहुंची और उनको भंडारा लगाकर भोजन करवाया और उन्हे दीपावली की बधाईयां देते हुए गर्म वस्त्र, खाने पीने की चीजें व मिठाईयां वितरित की। अपने संबोधन में संस्था की अध्यक्षा गीतांजली कंसल ने कहा कि संस्था का प्रमुख उद्देश्य है कि दीपावली समेत अन्य त्यौहार समाज के वंचित लोगों के साथ मनाई जाए। इसी उद्देश्य के तहत वृद्धाश्रम में रह रहे लोगों के साथ यह पर्व मनाया गया है।

क्रिमिनल लॉ की जगह लेने वाले बिलों पर बैठक कल: पिछली मीटिंग में विपक्षी सदस्यों ने पढ़ने के लिए समय मांगा था

उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम से वृद्धा के चेहरे पर एक विशेष खुशी देखने को मिली। हर व्यक्ति को चाहिए कि वे अपनी खुशियां समाज के तिरस्कृत लोगों के साथ बांटें। उन्होंने कहा कि नर सेवा ही नारायण सेवा है। हर इंसान को अपने जीवन का कुछ समय जरूरतमंदो की सेवा मे लगाना चाहिए। इस मौके पर निशा, ज्योति, सोनिया, भविष्य, साहिल, अर्चित, एकलव्य विशेष रूप से मौजूद रहे।

महाभारतकालीन ऐतिहासिक नगरी पहुंचे जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानन्द सरस्वती श्रद्धालुओं और गण्यमान्य लोगों ने चरण पादुका पूजन करके जोरदार अभिनंदन

 

Advertisement