5 महिलाएं सुपर वुमन अवार्ड से हुई सम्मानित
एस• के• मित्तल
सफीदों, वूमेन इरा फाउंडेशन के तत्वावधान में सोमवार को यहां अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम में बतौर अतिथि समाजसेविका उषा बराड़, भाविप की महिला प्रमुख नसीम अख्तर व समाजसेविका नीतू दीवान ने शिरकत की। कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था की फाउंडर गीतांजलि कंसल ने की। इस मौके पर उपस्थित महिलाओं के बीच सलाद डेकोरेशन, डांस व खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। वहीं महिलाओं ने नृत्य करके जमकर मस्ती की तथा आपस में महिला दिवस की बधाई दी। इस कार्यक्रम में कविता शर्मा, मंजू गौत्तम, हेमलता क्वात्रा, अनु शर्मा, सरोज गोयल व वीणा भाटिया को सुपर वुमन अवार्ड से सम्मानित किया गया। अपने संबोधन में अतिथियों ने कहा कि स्त्री नई पीढ़ी को जन्म देती है। महिला के बिना सशक्त समाज की कल्पना नहीं की जा सकती। इसलिए बेटियों को भी बेटों के समान शिक्षा दिलानी चाहिए।
यह भी देखें:-
रिटौली गांव के पास बाइक का टायर फिसलने से हुआ हादसा… दो घायल, एक की मौत… देखिए सफीदों के नागरिक अस्पताल से लाइव रिपोर्ट…
शास्त्रों में भी कहा गया है कि जहां नारी की पूजा होती है, वहां भगवान का निवास होता है। आज के दौर में महिलाओं को आत्मनिर्भर बनने की आवश्यकता है ताकि वह किसी की मोहताज ना रहे। अपने साथ-साथ अपने परिवार का पालन-पोषण भी अच्छे से कर सके। कार्यक्रम के समापन पर संस्था की अध्यक्षा सुदेश भारद्वाज ने अतिथियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।
YouTube पर यह भी देखें:-