विनेश फोगाट को राजनेताओं का समर्थन: कांग्रेस यूथ राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बोलें- देश का नाम रोशन करने वालों को विष पीना पड़ रहा
विनेश फोगाट ने चिट्ठी में लिखा कि कुश्ती के लिए महिला पहलवानों ने पिछले कुछ सालों में जो कुछ भोगा है, उससे समझ आता ही होगा कि हम कितना घुट-घुट कर जी रही हैं।नवनियुक्त जिला ड्रग नियंत्रक अधिकारी ने ली दवा विक्रेताओं की बैठक
भारतीय कुश्ती संघ के विवाद के बीच मंगलवार शाम को उस वक्त खलबली मच गई, जब अचानक भारतीय महिला पहलवान विनेश फोगाट ने सोशल मीडिया के एक्स प्लेटफॉर्म पर पीएम के नाम चिट्ठी पोस्ट की। इसमें और कुछ नहीं, बल्कि उन्होंने अपने खेल रत्न और अर्जुन अवॉर्ड लौटाने की बात कही थी। बड़ी बात लिखी थी कि उन्हें इन पदकों से घिन होने लगी है। सम्मान से जीने की राह में ये पुरस्कार हमारे ऊपर बोझ न बन सकें। इसलिए वह इन्हें लौटा रही है। इस पर विनेश का कई पहलवानों, बॉक्सर, फैन्स समेत राजनेताओं ने अपने-अपने शब्दों में विनेश का समर्थन किया। साथ ही उन्हें हौसला दिया।हर घर संपर्क के लिए चलाया जाएगा जनजागरण अभियान: जितेन्द्र द
.