विधायक रामकुमार गौतम ने ध्वजारोहण कर परेड का निरीक्षण किया व मार्च पास्ट की सलामी ली

5
Advertisement

उपमंडल स्तर पर भव्य एवं गौरवमय ढंग से मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह

सफीदों, (एस• के• मित्तल) :  उपमंडल स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह स्थानीय रामलीला मैदान में बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर सफीदों विधानसभा के विधायक रामकुमार गौतम ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत कर राष्ट्र ध्वज फहराया व परेड की सलामी ली। इस अवसर पर एसडीएम पुलकित मल्होत्रा, सहायक रजिस्ट्रार कोपर्टी सोसायटी आदिति सांगर, नायब तहसीलदार विकास कुमार, बीडीपीओ नरेश कुमार, एसईपीओ नरेश कुमार, पब्लिक हेल्थ के एसडीओ भूपेन्द्र सिंह तथा पूर्व विधायक कलीराम पटवारी, बीजेपी की महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष कविता शर्मा, आई टी सैल से रवि थनई, हरीश शर्मा, विकास शर्मा जिला पार्षद,रामफल कश्यप, सक्षम भाटिया समेत अनेक गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।
विधायक रामकुमार गौतम ने 76 वें गणतंत्र दिवस के पावन पर्व की विधानसभा क्षेत्र के वासियों को बधाई देते हुए कहा कि 75 वर्ष पहले सन 1950 में आज ही के दिन हमारा संविधान लागू हुआ था।  इसी संविधान के कारण हम सभी को समान न्याय, स्वतंत्रता एवं समानता का अधिकार मिला। उन्होंने बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर सहित संविधान सभा के तमाम सदस्यों को नमन करते हुए कहा कि इन्ही की बदौलत भारत आज विश्व का सबसे बड़ा लोकतंत्र व गणराज्य देश कहलाता है।
उन्होंने कहा कि संविधान में जो हक मिले हैं, वे डा. अंबेडकर जी की ही देन है। वोट देने का जो अधिकार आज देश में किसी अमीर को है, वही अधिकार एक गरीब व्यक्ति को भी है। हमारे संविधान में समाज के कमजोर वर्गों, पिछड़े लोगों और अनुसूचित जाति के लोगों के उत्थान के लिए जो व्यवस्थाएं की हैं वह भी बाबा साहेब की देन है। उन्होंने भारत के संविधान का मसौदा तैयार करते समय ऐसे भारत की कल्पना की थी, जहां सभी लोग खुशहाल हों। सभी को इंसाफ मिले और सभी को बराबर के अधिकार मिलें।
उन्होंने कहा कि यह हमारे लिए सौभाग्य की बात है कि आज हम भारत के संविधान का 76 वां गणतंत्र महोत्सव मना रहे हैं। पूरे देश में हमारा संविधान- हमारा स्वाभिमान कार्यक्रम चलाया जा रहा है। हाल ही में प्रदेश की राजधानी चंडीगढ़ सहित सभी जिला मुख्यालयों, शैक्षणिक संस्थानों में सामूहिक संविधान प्रस्तावना वाचन का आयोजन किया गया। पवित्र संविधान के प्रति सरकार की सच्ची आस्था व निष्ठा को दर्शाता है। यह युवा पीढ़ी को संविधान की मूल भावना से अवगत करवाने की एक अनूठी पहल है, जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश की आजादी के बाद पहली बार व्यापक स्तर पर की गई है।
उन्होंने कहा कि आज का यह ऐतिहासिक दिन देशवासियों को एक मजबूत राष्ट्र के रूप में आगे बढ़ने के लिए साहस और प्रेरणा देता है। इस दिन हम उन महापुरुषों को भी याद करते हैं, जिन्होंने भारत को स्वतंत्रता दिलवाने और भारतीय संविधान को लागू करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। देश को आजादी दिलाने के लिए राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, नेताजी सुभाष चंद्र बोस, लाला लाजपत राय, सरदार वल्लभ भाई पटेल, डा. राजेन्द्र प्रसाद, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जैसे महापुरुषों और स्वतंत्रता सेनानियों ने कड़ा संघर्ष किया। शहीद भगत सिंह, राजगुरु, सुखदेव, चंद्रशेखर आजाद और उधम सिंह जैसे क्रांतिकारियों के बलिदानों के कारण ही आज हम खुली हवा में सांस ले रहे हैं।
गौतम ने कहा कि सुशासन से सेवा के संकल्प के साथ जनसेवा का दायित्व संभालने वाली वर्तमान सरकार ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के सबका साथ-सबका विकास और हरियाणा एक-हरियाणवी एक के मूलमंत्र पर चलते हुए समस्त हरियाणा और प्रत्येक हरियाणवी की तरक्की और उत्थान के लिए निरंतर कार्य किया है। आज हरियाणा की जनता व सरकार के बीच सीधा संपर्क है। हमने प्रशासन में मानव हस्तक्षेप को न्यूनतम करने के लिए आईटी का बड़े पैमाने पर सफल प्रयोग किया है। आज -हर सरकारी योजना को पारदर्शी तरीके से लागू किए जाने से घर बैठे गरीब की बेटी की शादी का शगुन, बुजुर्ग, विधवा व दिव्यांगों की पेंशन, बी.पी.एल. कार्ड, चिरायु कार्ड का लाभ, किसानों को उनकी फसल का भुगतान कंप्यूटर की एक क्लिक से सीधे पात्र व्यक्ति के खाते में जाता है।
विधायक ने कहा कि सरकार ने कृषि, उद्योग, व्यापार, रोजगार, शिक्षा, स्वास्थ्य आदि हर क्षेत्र में भी ई-गवर्नेंस के माध्यम से क्रांतिकारी बदलाव किए हैं। जिस प्रकार, परिवार पहचान पत्र के डेटा से विभिन्न योजनाओं का लाभ लोगों को घर बैठे मिल रहा है, उसी प्रकार कृषि क्षेत्र में मेरी फसल-मेरा ब्यौरा पोर्टल बनाकर किसान कल्याण की अनेक योजनाओं को इससे जोड़ा गया है। आज खेल जगत में हरियाणा का बडा नाम है। हमारे युवा बड़ी उपलब्धियां प्राप्त कर देश-प्रदेश का नाम रोशन कर रहे हैं। हमारी सरकार द्वारा मेडल जीतने वाले खिलाड़ियों को नकद पुरस्कार देने के साथ-साथ सरकारी नौकरियां दी जा रही हैं। अवार्ड पाने वाले खिलाड़ियों को मासिक मानदेय भी दिया जाता है।
उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा गांवों के विकास में महिलाओं की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए पंचायती राज संस्थाओं में महिलाओं को 50 प्रतिशत प्रतिनिधित्व दिया है। हरियाणा में सड़कों का सुधार और नई सड़कों का निर्माण किया गया है। आज प्रदेश का हर जिला नेशनल हाईवे से जुड़ गया है। जिसमें हमारा जींद जिला से भी 9 एन एच निकाले गए। विधानसभा चुनाव के दौरान जब हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग द्वारा ग्रुप सी के लगभग 25 हजार से अधिक अभ्यर्थियों का परिणाम घोषित किया तो मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने वायदा किया था कि वे मुख्यमंत्री पद की शपथ बाद में लेंगे, पहले चयनित उम्मीदवारों को नियुक्ति पत्र देंगे।
उन्होंने कहा कि प्रदेश में 72 सिविल अस्पतालों, 122 सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों, 532 प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों और 2734 उप-स्वास्थ्य केन्द्रों में स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान की जा रही हैं। उन्होंने कहा कि बिजली विकास की धुरी होती है। औद्योगिक एवं घरेलू उपभोक्ताओं की बिजली की मांग को पूरा करने के लिए कटिबद्ध है। प्रदेश में बिजली उपभोक्ताओं की संख्या 2014-15 में 54.91 लाख से बढ़कर 80.56 लाख हो गई है। राजीव गांधी थर्मल पावर प्लांट, खेदड़, हिसार में 7250 करोड़ रुपये की लागत से 800 मेगावाट की अतिरिक्त अल्ट्रा सुपर क्रिटिकल थर्मल पावर यूनिट स्थापित करने की प्रक्रिया शुरू की जा चुकी है।

पुलिस विभाग समेत विभिन्न शिक्षण संस्थानों के विद्यार्थियों ने किया मार्च पास्ट

गणतंत्र दिवस समारोह में हरियाणा पुलिस की टुकड़ी जिसका नेतृत्व एस आई अमित कुमार कर रहे थे, राजकीय पी जी कॉलेज की टूकड़ी जिसका नेतृत्व कुमारी काजल, जीएमएसएसएस सफीदों की टुकड़ी  जिसका   नेतृत्व रविकांत,राजकीय कन्या सीनियर सेकेंडरी स्कूल सफीदों जिसका नेतृत्व कुमारी लक्ष्मी, गुरु गोबिंद सिंह सीनियर सेकेंडरी स्कूल टुकड़ी जिसका नेतृत्व आर्यन तथा जीएमएसएसएस सफीदों की टुकड़ी जिसका नेतृत्व योगेश द्वारा किया गया। इन सभी परेड की टुकड़ियों ने मार्च पास्ट किया।
इसी प्रकार सांस्कृतिक कार्यक्रमों में विभिन्न स्कूलों के विद्यार्थियों द्वारा एक से बढ़कर एक रंगारंग प्रस्तुति दी जिसमें महर्षि विद्या मंदिर,राजकीय मॉडल संस्कृति स्कूल, जेडी इंटरनेशनल स्कूल, गुरु गोबिंद सिंह सीनियर सेकेंडरी स्कूल, सरस्वती सीनियर सेकेंडरी स्कूल के विद्यार्थियों ने प्रस्तुति देकर सबको मंत्रमुग्ध कर दिया। इस दौरान विभिन्न स्कूलों के विद्यार्थियों द्वारा पीटी शो व डम्बल की प्रस्तुति दी गई। समारोह में सरकार द्वारा विभिन्न विभागों के माध्यम से दी जा रही सुविधाएं/सेवाओं को दर्शाती झांकियों का प्रदर्शन भी किया गया। समारोह में विभिन्न क्षेत्रों में सराहनीय कार्य करने वाले अधिकारियों, कर्मचारियों व अन्य लोगों को भी मुख्य अतिथि द्वारा सम्मानित किया गया।
यह भी देखें :-
विधायक दादा रामकुमार गौतम ने 76वें गणतंत्र दिवस पर फहराया तिरंगा । रामलीला ग्राउंड सफीदों से देखिए लाइव
https://www.youtube.com/live/GJ51fJFTth8?si=vaw4rbRoCMo5_EbS
Advertisement