विधायक रामकुमार गौतम ने जनता दरबार लगाकर सुनी लोगों की समस्याएं

11
लोगों की समस्याएं सुनते हुए विधायक रामकुमार गौत्तम
Advertisement

सफीदों, (एस• के• मित्तल) : सफीदों के विधायक रामकुमार गौतम ने सोमवार को स्थानीय लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) विश्राम गृह में जनता दरबार लगाकर लोगों की समस्याएं सुनी। इस दौरान बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी अपनी विभिन्न समस्याओं और शिकायतों को लेकर पहुंचे। विधायक ने उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे जनता की समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर समाधान करना सुनिश्चित करें। इस दौरान एसडीएम पुलकित मल्होत्रा, तहसीलदार राजेश गर्ग के अलावा संबंधित विभागो के अधिकारी उपस्थित रहे। विधायक रामकुमार गौतम ने कहा कि सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ हर पात्र व्यक्ति तक पहुंचना चाहिए, इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि पात्र व्यक्तियों को योजनाओं का समय पर लाभ उपलब्ध करवाया जाए और शिकायतों का निपटारा पारदर्शी व त्वरित तरीके से किया जाए। जनता दरबार के माध्यम से आमजन की समस्याओं को मौके पर ही निपटाने का प्रयास किया गया।

Advertisement