विधायक ने ध्वज दिखाकर किया बस को रवाना

76
Advertisement
एस• के• मित्तल 
सफीदों,         श्याम सेवा सरकार समिति के तत्वावधान में शनिवार को नगर के पुराने बस स्टैंड से खाटू श्याम तीर्थस्थल के लिए 60 यात्रियों की एक बस रवाना हुई। सफीदों के विधायक सुभाष गांगोली ने बतौर मुख्यातिथि ध्वज दिखाकर व नारियल फोड़कर बस को रवाना किया।
इस मौके पर समाजसेवी रामेश्वर दास गुप्ता, समिति के प्रधान अंकित जिंदल, पालिका उपाध्यक्ष अखिल गुप्ता, नगर पार्षद कुनाल मंगला, नगर पार्षद दीपक चौहान व वरुण कंसल मौजूद थे। अपने संबोधन में विधायक सुभाष गांगोली ने कहा कि बाबा खाटू श्याम हारे के सहारे है तथा सभी के संकटों को हरने वाले है। अभी हाल ही में व्यवस्था सुधार के बाद मंदिर के पट फिर से खुले हैं, जिससे श्याम प्रेमियों में भारी खुशी का माहौल देखा जा रहा है।
ऐसे में खाटू श्याम तीर्थ के लिए श्रद्धालुओं की बस रवाना होना अत्यंत प्रशंसनीय है।
Advertisement