एस• के• मित्तल
सफीदों, स्वामी निगमबोध तीर्थ गीता विद्या मंदिर सफीदों के बच्चों ने बुधवार को नगर के राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में स्थापित साइंस-मैथ पार्क का शैक्षणिक भ्रमण किया। स्कूल के प्राचार्य डॉक्टर योगेंद्रपाल सिंह ने आगंतुकों विद्यार्थियों का स्वागत करते हुए उन्हे साइंस-मैथ पार्क के उद्देश्य एवं महत्व के बारे में बताया कि यह पार्क केवल खेलने-घूमने या सैर करने के लिए नहीं है
सफीदों, स्वामी निगमबोध तीर्थ गीता विद्या मंदिर सफीदों के बच्चों ने बुधवार को नगर के राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में स्थापित साइंस-मैथ पार्क का शैक्षणिक भ्रमण किया। स्कूल के प्राचार्य डॉक्टर योगेंद्रपाल सिंह ने आगंतुकों विद्यार्थियों का स्वागत करते हुए उन्हे साइंस-मैथ पार्क के उद्देश्य एवं महत्व के बारे में बताया कि यह पार्क केवल खेलने-घूमने या सैर करने के लिए नहीं है
इस पार्क में हम खेल-खेल में वो चीजें सीखते हैं जो हमें कक्षा कक्ष या किताबों में नहीं मिलता। स्वामी निगमबोध तीर्थ गीता विद्या मंदिर के शिक्षकों पूनम, दिव्या व मंजू ने कहा कि यह पार्क अपने आप में अद्वितीय है और उन्होंने ऐसा पार्क इससे पहले कभी नहीं देखा। यह पार्क बच्चों को सीखने के लिए प्रेरित करता है। इस मौके पर पवन कुमार, नसीब कुमार, तेजवीर शर्मा, राजेश कुमार व नवीन कुमार मौजूद थे।