जींद (एस• के• मित्तल) : उपायुक्त मोहम्मद इमरान रजा के निर्देशानुसार जिला आपदा प्राधिकरण और एनडीआरएफ ने मंगलवार को स्कूल सुरक्षा कार्यक्रम का आयोजन किया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य विद्यालयों में आपदा प्रबंधन के प्रति जागरूकता बढ़ाना और छात्रों तथा शिक्षकों को आपातकालीन स्थितियों से निपटने के लिए प्रशिक्षित करना है।
इस कार्यक्रम के दौरान एनडीआरएफ के विशेषज्ञों ने सीपीआर (हृदयगति रुकने पर जीवन रक्षक प्रक्रिया), भूकंप के समय बचाव, प्राथमिक चिकित्सा, बाढ़ से बचाव और सिलेंडर में आग लगने की स्थिति में सुरक्षा उपायों पर विस्तृत प्रशिक्षण दिया। उन्होंने छात्रों को इन तकनीकों का व्यावहारिक प्रदर्शन भी करके दिखाया ताकि वे किसी भी आकस्मिक परिस्थिति में आत्मनिर्भर बन सकें। एनडीआरएफ की टीम का नेतृत्व असिस्टेंट कमांडेंट ओ.पी. बिश्नोई कर रहे थे, जिनके साथ इंस्पेक्टर त्रिलोक सिंह, हवलदार भीनवा राम, आशीष मोहंती, नरेंद्र सिंह, सिपाही कैलाश खड़का और महिला कर्मी पूनम एवं अमिता मौजूद रहीं। इसके अलावा, जिला आपदा प्राधिकरण से संतरा, नवीन और विक्रम मोर ने भी कार्यक्रम में सक्रिय भूमिका निभाई।
यह कार्यक्रम जींद के विजय नगर में स्थित जय सूर्य हाई स्कूल और नागुरा के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित स्कूल प्रधानाचार्य कैलाश चंद्र और बिजेंद्र ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे प्रशिक्षण कार्यक्रम छात्रों और शिक्षकों को न केवल आपदाओं से बचाव के प्रति जागरूक बनाते हैं, बल्कि उन्हें संकट की घड़ी में त्वरित निर्णय लेने और दूसरों की सहायता करने के लिए भी तैयार करते हैं। इस अवसर पर छात्रों ने भी बढ़-चढ़कर भाग लिया और बचाव तकनीकों को सीखने में गहरी रुचि दिखाई।
जिला प्रशासन और एनडीआरएफ की इस पहल को सभी ने सराहा और मांग की कि भविष्य में भी ऐसे जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएं, जिससे समाज में आपदा प्रबंधन की समझ और क्षमता को मजबूत किया जा सके।
यह भी देखें :-
https://www.youtube.com/live/8hg-SQC1ALg?si=nARRQtegoHQZCPeV
https://www.facebook.com/share/v/1HQLBfSNdF/