विद्यार्थियों ने मांगों को लेकर सीआरएस यूनिवर्सिटी के कुलपति को सौंपा ज्ञापन

एस• के• मित्तल
सफीदों,      विद्यार्थियों की ऑनलाइन व ऑफलाइन एग्जाम की मांग को लेकर आज एवीएस संगठन के बैनर तले छात्रों ने सफीदों पीजी कॉलेज के बाहर जोरदार प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के दौरान सीआरएस यूनिवर्सिटी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। तत्पश्चात संगठन के बैनर तले काफी संख्या में छात्र इक्कट्ठे होकर जींद सीआरएस यूनिवर्सिटी पहुंचे। वहां पर छात्रों ने जोरदार प्रदर्शन किया और हरियाणा के राज्यपाल व शिक्षामंत्री के नाम सीआरएस यूनिवर्सिटी के कुलपति को एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन सौंपते हुए संगठन के प्रदेशाध्यक्ष अजीत पाथरी ने कहा कि जब विद्यार्थियों की क्लास ऑनलाइन व ऑफलाइन लगी है तो छात्रों से भी परीक्षा दोनों मोड में ली जानी चाहिए। जब भी हरियाणा में कोरोना महामारी चरम पर होती है तो कॉलेजों और विश्वविद्यालयों को बंद करके छात्रों की क्लासेज को ऑनलाइन करवाया गया और फिर परीक्षाओं को भी ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से लिया गया था। जैसा कि कोरोना महामारी की वजह से ऑनलाइन क्लासेज लगी और हरियाणा की लगभग हर यूनिवर्सिटी ने यह फैसला लिया कि एग्जाम ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से करवाए जाएंगे लेकिन चौधरी रणवीर सिंह विश्वविद्यालय जींद द्वारा विद्यार्थियों को सिर्फ ऑफलाइन एग्जाम करवाने का कहा गया है।
YouTube पर यह भी देखें:-

इन महामारी में बच्चों को कालेज में बुलाकर परीक्षा लेना सीधे-सीधे विद्यार्थियों की जान के साथ खिलवाड़ करना है। इस अवसर पर अजीत पाथरी ने छात्रों से अपील करी कि अगर सीआरएस यूनिवर्सिटी ऑनलाइन और ऑफलाइन मोड में एग्जाम नहीं लेती है तो कोई भी छात्र परीक्षा में नहीं बैठेगा और परीक्षा का पूर्ण रूप से बहिष्कार किया जाएगा। उन्होंने मांग रखी कि चौधरी रणबीर सिंह विश्वविद्यालय जींद और संबंधित कॉलेजों की परीक्षाएं ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों से करवाई जाए। प्रश्न पत्र में कोई भी प्रश्न अनिवार्य नहीं होना चाहिए क्योंकि किसी भी विषय की क्लासेज पूर्ण रूप से नहीं हो पाई हैं। सीआरएसयू के कंट्रोलर राजेश बंसल ने ज्ञापन लेते हुए कहा कि सीआरएसयू द्वारा ऑनलाइन एग्जाम करवाने को लेकर टीम गठित कर दी गई है। जल्द ही नोटिफिकेशन जारी कर दिया जाएगा जो छात्रों के हित में होगा। इस अवसर पर मुख्य रूप से रोहित, प्रवीण, दुहून, रितेश, सनी सावन, अंकित, अमित, अनुज, अवनीत, मनजीत बुरा, अनिल, अजीत, साहिल, ईशु, सागर, पंकज, मुकुल, और सुमित उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!