Advertisement
एस• के• मित्तल
सफीदों, सफीदों पुलिस ने विदेश भेजने के नाम पर धोखाधड़ी करके 10 लाख रूपए हड़पने का मामला दर्ज किया है। पुलिस को करनाल निवासी सुशील कुमार के खिलाफ दी शिकायत में सफीदों के गांव छाप्पर के गुरजंट सिंह ने कहा कि फरवरी 2022 में वह आरोपी सुशील कुमार से मिला था। सुशील ने उससे कहा था कि वह उसका, पत्नी व बच्चों को कनाडा का टुरिस्ट विजा लगवा देगा और इसके लिए 30 लाख रूपए लगेंगे।
सफीदों, सफीदों पुलिस ने विदेश भेजने के नाम पर धोखाधड़ी करके 10 लाख रूपए हड़पने का मामला दर्ज किया है। पुलिस को करनाल निवासी सुशील कुमार के खिलाफ दी शिकायत में सफीदों के गांव छाप्पर के गुरजंट सिंह ने कहा कि फरवरी 2022 में वह आरोपी सुशील कुमार से मिला था। सुशील ने उससे कहा था कि वह उसका, पत्नी व बच्चों को कनाडा का टुरिस्ट विजा लगवा देगा और इसके लिए 30 लाख रूपए लगेंगे।
मैं सुशील के बहकावे में आ गया। 11 मार्च 2022 को सुशील कुमार मेरे घर पर आया और मेरे से मेरे, मेरी पत्नी व बच्चों के सभी दस्तावेज आधार कार्ड, पैन कार्ड, पासपोर्ट व 10 लाख एनईएफटी के माध्यम से ले गया और मुझे एक महीने का समय दिया लेकिन उसने ना तो वीजा लगवाया और ना ही मेरे पैसे वापिस दिए। मैने बार-बार उससे संपर्क करने की कोशिश की लेकिन वह हर बार टाल मटोल करता रहा। उसके बाद मैं उसके पास पंचायत लेकर गया। पंचायत में उसने मेरे कागजात तो वापिस दे दिये लेकिन पैसों के लिए उसने पंचायत के सामने 10 लाख रूपए का एक चैक साईन करके दिया।
24 फरवरी 2023 को उसने वह चैक बैक में लगाया तो उसके खाते में प्रर्याप्त राशी नहीं होने के कारण वह चेके बांउस हो गया। उसके बाद उसने सुशील से बात की तो उसने कहा कि 15 अप्रैल को चैक दोबारा से लगा लेना। मैने 18 अप्रैल को चैक दोबारा बैंक में लगाया तो वह फिर से बांउस हो गया। उसके बाद आरोपी ने ना तो मेरा फोन उठाया और ना ही घर पर मिला। जब मैने उसके पास थाना में दी शिकायत की डायरी नंबर भेजा तो उसने रिकार्डिंग के माध्यम से 29 मई तक पैसे लौटाने का वायदा किया। 15 जून तक पैसा ना मिलने की सूरत में जब मैने उसके पास कॉल की तो उसने मुझे पैसे नहीं देने की बात कहते हुए परिवार सहित जाने से मारने की धमकी दी। शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ भादस की धारा 420, 406 तथा 10, 24 इमीग्रेशन एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
Follow us on Google News:-
Advertisement