विदेशी हैकरों द्वारा फेसबुक पेज हैक होने के एक साल बाद भी कार्रवाई नहीं : डॉ. राजकुमार गोयल का प्रशासन पर आरोप

14
Advertisement
जीन्द: अखिल भारतीय अग्रवाल समाज हरियाणा के अध्यक्ष और प्रमुख समाजसेवी डा. राजकुमार गोयल का आरोप है कि उनके फेसबुक पेज एक साल पहले हैक कर लिए गए थे, लेकिन पुलिस अब तक इन पेजों से हैकरों का नियंत्रण नहीं हटा पाई है और न ही उनके खिलाफ कोई ठोस कार्रवाई की गई है। गोयल ने इस मामले में पुलिस अधीक्षक जीन्द से हस्तक्षेप की मांग की है।
उन्होंने बताया कि जनवरी 2024 में उनके फेसबुक पेजों को विदेशी हैकरों ने हैक कर लिया था। इनमें से एक पेज “राजकुमार गोयल” है, जिसमें करीब 38,000 से ज्यादा फॉलोवर्स थे। गोयल ने इस मामले की रिपोर्ट 10 जनवरी 2024 को राष्ट्रीय साइबर अपराध रिपोर्टिंग पोर्टल पर दर्ज करवाई थी, लेकिन एक साल बाद भी पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की है।
गोयल का कहना है कि पुलिस द्वारा साइबर क्राइम मामलों में जल्दी कार्रवाई करने के दावे किए जाते हैं, लेकिन एक साल बाद भी कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। उनका कहना है कि उन्होंने हैकरों की मेल आईडी भी उपलब्ध करवाई थी, लेकिन फिर भी पुलिस ने कोई प्रभावी कदम नहीं उठाया।
गोयल ने कहा कि फेसबुक पेजों को हैक कर हैकर मोटी रकम ऐंठते हैं और दूसरे लोगों को बेच देते हैं, जो कि एक गंभीर साइबर अपराध है। उन्होंने जीन्द पुलिस से अपील की है कि चाहे हैकर किसी अन्य देश से क्यों न हों, लेकिन उन्हें सजा दिलवाने के लिए कड़ी कार्रवाई की जाए और उनके पेजों से हैकरों का नियंत्रण समाप्त करवाया जाए।
राजकुमार गोयल का कहना है कि जिनके फेसबुक पेज अधिक फॉलोवर्स रखते हैं, वे अक्सर हैकरों के निशाने पर आते हैं। हैकर इन पेजों को अपनी काली कमाई का जरिया बनाते हैं और इन्हें दूसरे लोगों को बेच देते हैं। गोयल ने पुलिस अधीक्षक से अनुरोध किया है कि विदेशों से जुड़े हैकरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए और उनके पेजों को फिर से सुरक्षित किया जाए।
https://www.youtube.com/live/I1KZAj7TfAU?si=51bWRBPv0QBRT99J
Advertisement